Rajasthan Ministers Portfolio: राजस्थान में विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री के पास कौन मंत्रालय

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 5, 2024 04:57 PM2024-01-05T16:57:51+5:302024-01-05T17:59:22+5:30

Rajasthan Ministers Portfolio:राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया है।

Rajasthan Ministers Portfolio CM Bhajanlal Sharma Division Ministers departments Chief Minister kept Excise and Home Deputy Chief Minister Diya Kumari Finance and second Premchand Bairwa Technical and Higher Education portfolio know which minister | Rajasthan Ministers Portfolio: राजस्थान में विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री के पास कौन मंत्रालय

file photo

Highlightsमंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया।मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार शनिवार को हुआ जब 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए।नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।

Rajasthan Ministers Portfolio: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विभागों का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने आबकारी और गृह विभाग अपने पास रखा है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त और दूसरे उममुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को तकनीकी और उच्च शिक्षा विभाग दिया है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किरोड़ी लाल मीणा को कृषि, गजेंद्र सिंह को चिकित्सा, राज्यवर्धन राठौड़ को उद्योग, मदन दिलावर को पंचायती और कन्हैया लाल को भू-जल विभाग दिया गया है। इसके साथ ही सीएम ने जोगाराम को विधि, सुरेश सिंह रावत को जल संसाधन, अविनाश गहलोत को सामाजिक न्याय और सुमित गोदरा को उपभोक्ता मामले का मंत्री बनाया गया है।

राजस्थान में नवगठित मंत्रिपरिषद के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा शुक्रवार को कर दिया गया जिसमें गृह एवं आयोजना जैसे प्रमुख विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास रखे हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय ने मंत्रियों के विभागों के कार्यभार सौंपने की सूची जारी की।

इसके अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा ने कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग तथा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को अपने पास रखा है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वित्त, पर्यटन, सार्वजनिक निर्माण तथा महिला व बाल विकास विभाग दिए गए हैं।

उ वहीं उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन व सड़क सुरक्षा विभाग दिए गए हैं। इसी तरह कृषि व ग्रामीण विकास विभाग किरोड़ी लाल मीणा को, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गजेंद्र सिंह खींवसर को, उद्योग व वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा व खेल विभाग कर्नल राज्यवर्धन सिंह को, विद्यालयी शिक्षा, पंचायती राज विभाग मदन दिलावर को दिया गया है।

इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा मंत्रीपरिषद के विभागों के बंटवारे के प्रस्ताव का शुक्रवार को अनुमोदन किया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में मंत्रिपरिषद का बहुप्रतीक्षित विस्तार गत शनिवार को हुआ जब 12 कैबिनेट व 10 राज्य मंत्री बनाए गए। इनमें पांच राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं। इससे पहले शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नवनिर्वाचित विधायक दिया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया था।

English summary :
Rajasthan Ministers Portfolio CM Bhajanlal Sharma Division Ministers departments Chief Minister kept Excise and Home Deputy Chief Minister Diya Kumari Finance and second Premchand Bairwa Technical and Higher Education portfolio know which minister has which ministry


Web Title: Rajasthan Ministers Portfolio CM Bhajanlal Sharma Division Ministers departments Chief Minister kept Excise and Home Deputy Chief Minister Diya Kumari Finance and second Premchand Bairwa Technical and Higher Education portfolio know which minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे