अपने बयान को लेकर फिर विवादों में घिरे राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

By भाषा | Updated: November 26, 2021 23:19 IST2021-11-26T23:19:55+5:302021-11-26T23:19:55+5:30

Rajasthan minister Rajendra Gudha again embroiled in controversies over his statement | अपने बयान को लेकर फिर विवादों में घिरे राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

अपने बयान को लेकर फिर विवादों में घिरे राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा

जयपुर, 26 नवंबर राजस्थान के नवनियुक्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा अपने एक बयान को लेकर शुक्रवार को फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे। मंत्री एक वीडियो में यह बताते हुए सुनाई दे रहे हैं कि वे कैसे बसपा की टिकट पर जीतते हैं और कांग्रेस सरकार में मंत्री बन जाते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो में गुढ़ा कह रहे हैं,‘‘ मैं चुनाव बसपा से जीतता हूं और कांग्रेस में जाकर मंत्री बन जाता हूं। जब कांग्रेस में दरी उठाने का टाइम आता है तो निकल लेता हूं, कह देता हूं आप संभालो आपकी कांग्रेस।’’

वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि,' पहले बसपा का टिकट लिया जीता....फिर चुनाव जीता फिर कांग्रेस में और फिर मंत्री बन गया। मेरे खेल में कोई कमी है क्या?'

यह वीडियो गुढ़ा के निर्वाचन क्षेत्र की सभा का बताया जा रहा है हालांकि विधायक या किसी अन्य से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि गुढ़ा उन छह विधायकों में से एक हैं जिन्होंने 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा के चुनाव पर लड़ा और जीते। उसके बाद ये विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। गुढ़ा को हाल ही में अशोक गहलोत मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन में पंचायती राज और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि गुढ़ा इसी सप्ताह सड़कों की तुलना अभिनेत्री कैटरीना कैफ के गालों से कर विवाद में आ गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan minister Rajendra Gudha again embroiled in controversies over his statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे