राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गंगापुर में खदान ढहने से वहां काम कर रहे सात मजदूर उसमें दब गए। मलबे में दबने से दो श्रमिकों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य श्रमिकों को मलबे से निकालकर उपचार के लिए भीलवाड़ा भेजा गया। वहीं शेष श्रमिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
जानकारी के अनुसार हादसा गंगापुर इलाके के गांव गलोदिया में हुआ। कुछ श्रमिक फेल्सपार ओर कार्टज की एक अवैध खदान में काम कर रहे थे। इसी दौरान खदान का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया और सात मजदूर मलबे में दब गए। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने क्रेन की सहायता से मलबे में दबे पांच लोगों को बाहर निकाला लेकिन इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और तीन गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए भीलवाड़ा भेजा गया। दो श्रमिक अभी भी मलबे में दबे हैं और उनकी तलाश में रेस्क्यू टीम का सर्च ऑपरेशन समाचार लिखे जाने तक जारी था।