राजस्थान : सेना दिवस पर मैराथन आयोजित

By भाषा | Published: January 15, 2021 10:59 PM2021-01-15T22:59:57+5:302021-01-15T22:59:57+5:30

Rajasthan: Marathon held on Army Day | राजस्थान : सेना दिवस पर मैराथन आयोजित

राजस्थान : सेना दिवस पर मैराथन आयोजित

जयपुर, 15 जनवरी भारतीय थल सेना की कोणार्क कोर ने सेना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ‘विजयथान’ बैनर के तहत मैराथन आयोजित की।

सैन्‍य प्रवक्ता ने बताया कि 1971 के भारत-पाक युद्ध की विजय स्वर्ण जयंती समारोह तथा 15 जनवरी सेना दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन कई स्थानों पर किया गया।

जयपुर में निवारू मिलिट्री स्टेशन में कोर्णाक ‘स्वर्ण विजयथॉन’ में सैन्य अधिकारियों, महिलाओं, सेवानिवृत्त सैनिकों तथा आगंतुकों द्वारा उत्साह औश्र एकजुटता का प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में 150 सैनिकों, 40 महिलाओं और 30 बच्चों के साथ वयोवृद्धों की भी भागीदारी देखने को मिली।

इस दौरान 1971 युद्ध के योद्धाओं ने ओलंपियन तथा राष्ट्रीय स्तर के धावकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए अपना जज्बा दिखाया।

लोंगेवाला ब्रिगेड के कमांडर, ब्रिगेडियर आर एस चंदेल ने प्रतिभागियों और दर्शकों को उनके उत्साह के लिए बधाई दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Marathon held on Army Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे