राजस्थान: मालपुरा में 4 घंटे के लिए दी गई कर्फ्यू में ढील, 31 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, अब तक 30 लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 27, 2018 05:45 PM2018-08-27T17:45:33+5:302018-08-27T17:45:33+5:30

कांवड़ यात्रा पर पथराव और उसके बाद के घटनाक्रम से उपजे तनाव के मद्देनजर मालपुरा में चार दिन से कर्फ्यू लगा है।

rajasthan malpura curfew relaxed for 2 hours 30 arrested internet will be blocked till 31st august | राजस्थान: मालपुरा में 4 घंटे के लिए दी गई कर्फ्यू में ढील, 31 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, अब तक 30 लोग गिरफ्तार

राजस्थान: मालपुरा में 4 घंटे के लिए दी गई कर्फ्यू में ढील, 31 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट, अब तक 30 लोग गिरफ्तार

जयपुर, 27 अगस्त (भाषा) राजस्थान में टोंक जिले के मालपुरा थाना क्षेत्र में कर्फ्यू में आज चार घंटे की ढील दी गई।

कांवड़ यात्रा पर पथराव और उसके बाद के घटनाक्रम से उपजे तनाव के मद्देनजर मालपुरा में चार दिन से कर्फ्यू लगा है। पुलिस इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

थानाधिकारी नवनीत बिहारी व्यास ने बताया कि कर्फ्यूग्रस्त इलाके में आज ढील के दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

सुबह 10 बजे से दो बजे तक की ढील के दौरान लोगों ने आवश्यक सामान की खरीदारी की। वैसे इंटरनेट सेवाएं फिलहाल निलंबित रखी गई है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आज भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ गिरफ्तारियां भादसं की धारा 307 के तहत हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि मालपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को कांवड़ यात्रा के दौरान पत्थरबाजी के बाद सांप्रदायिक तनाव हो गया था।

शुक्रवार को आगजनी और पत्थरबाजी की घटना के बाद कस्बे में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया।

एडीएम कैलाश चंद्र शर्मा ने मीडिया को बताया कि टोंक जिले में इंटरनेट सेवा 31 अगस्त तक बन्द रहेगी। 

Web Title: rajasthan malpura curfew relaxed for 2 hours 30 arrested internet will be blocked till 31st august

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे