राजस्थान में लोकसभा चुनाव की सभी 25 सीटों पर इस बार लगभग 66 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रदेश की सभी सीटों पर हुए मतदान की आज मतगणना की गई। यहां मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच लड़ाई रही है। सूबे में दो चरणों में चुनाव करवाए गए थे। पहले चरण की 13 सीटों पर वोटिंग 29 अप्रैल और दूसरे चरण की 12 सीटों पर वोटिंग छह मई को करवाई गई थी। राज्य के पहले चरण की 13 लोकसभा सीटों पर 68.17 प्रतिशत और दूसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ था। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2014 में मतदान का कुल प्रतिशत 63.11 था।
राजस्थान लोकसभा चुनाव मतगणना का लाइव अपडेट...
12ः 43- राजस्थान में बीजेपी अभी तक 10 सीटें जीत चुकी है। चुरू से राहुल कस्वां, पाली से पीपी चौधरी, श्रीगंगानगर से निहालचंद मेघवाल, अलवर से बाबा बालकनाथ, राजसमंद से दिया कुमारी, भीलवाड़ा से सुभाष बहड़िया, बीकानेर से अर्जुन मेघवाल, झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह, चित्तौड़गढ़ से चन्द्रप्रकाश जोशी, पाली से पीपी चौधरी ने जीत हासिल की। 12ः 06- बीजेपी ने पहली सीट जीती और भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर कब्जा जमाया। सुभाषचंद्र बहेडिया ने रामपाल शर्मा को हराया। 11ः 47ः अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी 81 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। 11ः 45- राजसमंद लोकसभा सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार दिया कुमारी 2 लाख से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। उनके सामने कांग्रेस के देवकी नंदन गुर्जर हैं।11ः 42- सीकर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती चल रहे आगे। 1 लाख, 4 हजार, 198 वोटों पर बनाई बढ़त।11ः 18- भीलवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुभाष बहेडिया 2 लाख 81 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। 10ः 49- बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी के अर्जुम राम मेघवाल 86 हजार से अधिक वोटों से चल रहे हैं आगे।10: 42- अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी 81 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। 10: 39- कोटा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार ओम बिड़ला 41 हजार से अधिक वोटों से चल रहे आगे।10: 23- झुंझुनूं लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र खींचड़ चल रहे आगे। लेकिन, बीजेपी की लीड में मामूली कमी देखी गई है। पहले वह 6442 पर आगे चल रही थी, जिसके बाद घटकर 5622 हो गई।10: 17- कोटा लोकसभा सीट पर मतगणना में देरी हुई, जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है और दो अधिकारियों में यूआईटी सचिव व डीआईओ को नोटिस थमाकर जवाब मांगा है।10: 08- पाली लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार पीपी चौधरी 80 हजार वोटों से चल रहे हैं आगे।10: 00- सीकर लोकसभा सीटः बीजेपी प्रत्याशी सुमेधानंद सरस्वती अभी तक 30393 वोटों से चल रहे हैं आगे। 09: 51- शुरुआती रुझानों में बीजेपी (एनडीए) ने किया राजस्थान में क्लीन स्वीप, दोपहर बाद होगी तस्वीर क्लियर। 09: 41- राजस्थान की 2 लोकसभा सीटों में से 24 पर बीजेपी चल रही आगे, कांग्रेस शून्य और एक पर अन्य बनाए हुए है बढ़त। 09: 40- जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस से प्रत्याशी वैभव गहलोत हुए पीछे। बीजेपी से गजेंद्र सिंह शेखावत हुए फिर से आगे।09: 25- झुंझुनूं लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र खींचड़ चल रहे आगे।09: 22- चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सीपी जोशी चल रहे आगे। 09: 21- चूरू लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राहुल कस्वां चल रहे आगे।09: 20- जालोर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार देवजी पटेल आगे चल रहे हैं। 09: 05- बांसवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार ताराचंद भागोड़ा आगे चल रहे हैं। 08: 57- अजमेर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी आगे चल रहे हैं। 08: 56- सीकर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुमेधानंद सरस्वती चल रहे आगे।08: 55- जोधपुर लोकसभा सीट से सीएम अशोक गहलोत के बेटे व कांग्रेस से प्रत्याशी वैभव गहलोत चल रहे आगे। बीजेपी से गजेंद्र सिंह शेखावत हुए पीछे।08: 50- राजस्थान की सभी सीटों पर रुझान आए सामने, बीजेपी 21 सीटों पर, कांग्रेस 3 सीटों पर और एक सीट पर अन्य चल रही आगे।08: 45- भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अभिजीत कुमार जाटव आगे चल रहे।08: 40- अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जितेंद्र सिंह आगे चल रहे।08: 39- दौसा लोकसभा सीट से बीजेपी की जसकौर मीणा आगे चल रही हैं।08: 38- करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार मनोज राजोरीया आगे चल रहे हैं। 08: 37- नागौर लोकसभा सीट से एनडीए के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल आगे और कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योति मिर्धा पीछे।08: 36- जयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के रामचरण बोहरा आगे।08: 35- राजस्थान की 20 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है और एक पर कांग्रेस व एक पर अन्य आगे चल रही है। 08: 29- बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी के अर्जुम राम मेघवाल चल रहे हैं।08: 28- जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौर आगे कांग्रेस की कृष्णा पुनिया पीछे चल रही हैं। 08: 27- झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से वसुंधरा राजे के बेटे व बीजेपी के सांसद दुष्यंत सिंह आगे चल रहे हैं। 08: 26- जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत आगे चल रहे हैं। 08: 25- पाली लोकसभा सीट से बीजेपी के पीपी चौधरी आगे चल रहे हैं।08: 24- राजस्थान की 18 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। 08: 22- झुंझुनूं लोकसभा सीट पर कांग्रेस के श्रवण कुमार आगे चल रहे हैं। 08: 22- राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 11 पर बीजेपी आगे और एक पर कांग्रेस आगे। 07: 40- राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। 07: 40- राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर अब से ठीक 20 मिनट बाद मतगणना शुरू हो जाएगी।
राजस्थानः पहले और दूसरे चरण की वोटिंग
प्रथम चरण में 13 लोकसभा सीटों में टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल था। यहां पर 29 अप्रैल को मतदान करवाया गया। दूसरे चरण में 12 लोकसभा सीटों में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर शामिल था। यहां 6 मई को मतदान हुआ।
इस बार राजस्थान में 4 करोड़ से अधिक थे वोटर्स
इस बार राज्य में कुल 4 करोड़, 86 लाख, 3 हजार, 329 मतदाता थे। इसमें 2 करोड़, 53 लाख, 86 हजार, 133 पुरुष और 2 करोड़, 32 लाख, 16 हजार, 965 महिला मतदाता हैं। 1 लाख, 24 हजार, 100 सर्विस मतदाता भी थे। लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में 27 लाख, 38 हजार, 82 पुरुष और 28 लाख, 70 हजार, 385 महिला एवं 25 हजार, 297 सर्विस वोटर्स लोकसभा चुनाव-2019 में बढ़े।
Rajasthan Exit poll 2019: राज्य में बीजेपी स्थिति मजबूत!
टुडेज चाणक्या-न्यूज़ 24 के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में मोदी लहर की सुनामी आ सकती है। कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीतती हुई दिख रही है और बीजेपी 2014 के इतिहास को दोहराती हुई दिख रही है। इंडिया टुडे- माय एक्सिस एग्ज़िट पोल के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 23 से 25 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। साल 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की थी।
| पार्टी | एबीपी न्यूज-नील्सन | इंडिया टुडे-ऐक्सिस | टाइम्स नाउ-वीएमआर | न्यूज 24- टुडेज चाणक्य | रिपब्लिक टीवी-सी वोटर एग्जिट पोल |
|---|---|---|---|---|---|
| बीजेपी | 23-25 | 20 | 25 | ||
| कांग्रेस | 00-02 | 05 | 00 | ||
| अन्य | |||||
राजस्थान की हाई प्रोफाइल सीटेंबीकानेर लोकसभा सीट- बीजेपीः अर्जुम राम मेघवाल, कांग्रेसः मदन गोपाल मेघवाल।
झालावाड़-बारां लोकसभा सीट-बीजेपीः दुष्यंत सिंह, कांग्रेसः प्रमोद शर्मा।
जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट-बीजेपीः राज्यवर्धन सिंह राठौर, कांग्रेसः कृष्णा पुनिया।
बाड़मेर लोकसभा सीट- बीजेपीः कैलाश चौधरी, कांग्रेसः मानवेंद्र सिंह।
जोधपुर लोकसभा सीट- बीजेपीः गजेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेसः वैभव गहलोत।
नागौर लोकसभा सीट- एनडीएः हनुमान बेनीवाल, कांग्रेसः ज्योति मिर्धा।