लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान में आज पहले चरण की 13 सीटों पर वोटिंग करवाई जा रही है और 12 सीटों पर छह मई को मतदान करवाया जाएगा। सूबे में दो मुख्य पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है। बीजेपी ने इस चुनाव में तीन और कांग्रेस ने चार महिलाओं को मैदान में उतारा है। वहीं, राजस्थान में आजतक सिर्फ 17 महिलाओं ने चुनाव जीता है और वह जीतकर लोकसभा पहुंची हैं।
चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचने वाली महिलाएं
- राजस्थान में 1952 से 2014 तक 28 बार महिलाओं ने लोकसभ सीट पर कब्जा जमाया। इनमें सबसे ज्यादा लगातार पांच बार बीजेपी की ओर से झालावाड़ सीट से सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जीत हासिल की। वह इस सीट से 1989 में पहली बार जीती थीं, जिसके बाद 1999 तक सांसद रहीं।
- पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस की नेता डॉ. गिरिजा व्यास चार बार सांसद चुनी गईं। उन्होंने उदयपुर लोकसभा सीट से 1991, 1996, 1999 में और चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से 2009 में चुनाव जीता।
- जयपुर लोकसभा सीट से गुलाबी नगरी की पूर्व महारानी गायत्री देवी तीन बार सांसद रही हैं. उन्होंने स्वतंत्र पार्टी से 1962, 1967 और 1971 में जीत हासिल की।
- चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस की निर्मला कुमारी ने 1980 और 1984 में चुनाव जीता। वह दो बार सांसद चुनी गईं। - सवाईमाधोपुर (सुरक्षित) सीट से कांग्रेस नेता ऊषा देवी ने 1996 और 1998 में चुनाव जीता और वह भी दो बार सांसद रहीं। - जोधपुर लोकसभा सीट से 1967 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जोधपुर की पूर्व महारानी कृष्णा कुमारी लोकसभा पहुंचीं।
- उदयपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया की पत्नी इंदुबाला सुखाड़िया ने 1984 में चुनाव जीता।
- बीजेपी की ओर से अलवर लोकसभा सीट से पूर्व महारानी महेन्द्रा कुमारी ने 1991 में चुनाव जीता।
- भरतपुर लोकसभा सीट से पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णेन्द्र कौर ने बीजेपी की टिकट से 1991 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।
- भरतपुर लोकसभा सीट से पूर्व महारानी दिव्या सिंह ने बीजेपी की टिकट पर 1996 चुनाव लड़ा और जीत दिलाई।
- अजमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता प्रभा ठाकुर ने 1998 में चुनाव जीता।
- सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर जसकौर मीणा ने 1999 में चुनाव जीता।
- उदयपुर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने 2009 में चुनाव जीता।
- जालौर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर सुशीला को 2009 के चुनाव में जीत मिली।
- नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर 2009 में ज्योति मिर्धा जीतीं।
- जोधपुर लोकसभा सीट से 2009 में कांग्रेस की उम्मीदवार चन्द्रेश कुमारी जीतीं।
- झुंझुनूं लोकसभा सीट से 2014 में बीजेपी की टिकट पर संतोष अहलावत जीतीं।
इस बार बीजेपी ने इन महिलाओं को दिया टिकट
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने तीन महिलाओं को टिकट दिया है। पार्टी ने राजसमंद से दिया कुमारी, भरतपुर से रंजिता कोहली और दौसा लोकसभा सीट से जसकौर मीना को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने इन महिलाओं को दिया टिकट
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने चार महिलाओं पर भरोसा जताया है। पार्टी ने जयपुर ग्रामीण से कृष्णा पूनिया, जयपुर से ज्योति खंडेलवाल, दौसा से सविता मीणा और नागौर लोकसभा सीट से डॉ. ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों पार्टियों से सात महिलाओं को टिकट मिला है।