मुगले आजम का जमाना गया, प्यार किया तो डरना क्या? पुलिस ने छेड़ी सोशल मीडिया पर ये अनोखी मुहिम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 10, 2019 08:44 AM2019-08-10T08:44:37+5:302019-08-10T08:44:37+5:30

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था कि राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने ऑनर किलिंग को संज्ञेय एवं गैर-जमानती अपराध बनाने का बिल पारित किया है.

Rajasthan Legislative Assembly has passed a bill against 'Honor Killing' on 5 August. | मुगले आजम का जमाना गया, प्यार किया तो डरना क्या? पुलिस ने छेड़ी सोशल मीडिया पर ये अनोखी मुहिम

मुगले आजम का जमाना गया, प्यार किया तो डरना क्या? पुलिस ने छेड़ी सोशल मीडिया पर ये अनोखी मुहिम

Highlightsराजस्थान विधानसभा ने 'ऑनर किलिंग' के खिलाफ एक विधेयक ' 5 अगस्त को पारित किया है.विधेयक में दोषी को अधिकतम आजीवन कारावास एवं पांच लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है.

'मुगले आजम का जमाना गया ... जब प्यार किया तो डरना क्या' यह किसी फिल्म का डायलॉग नहीं बल्कि राजस्थान पुलिस की सलाह है जो वह सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दे रही है. दरअसल यह 'ऑनर किलिंग' (झूठी शान के नाम पर हत्या) के खिलाफ हाल में पारित विधेयक के प्रति लोगों को जागरूक बनाने की उसकी पहल का हिस्सा है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

राजस्थान विधानसभा ने 'ऑनर किलिंग' के खिलाफ एक विधेयक ' 5 अगस्त को पारित किया है. इस विधेयक में दोषी को अधिकतम आजीवन कारावास एवं पांच लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है. इस तरह की पहल करने वाला राजस्थान पहला राज्य है.

पुलिस ने इसके बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए अनूठा तरीका निकाला. उसने प्रसिद्ध फिल्म 'मुगले आजम' की फोटो लेते हुए ट्वीट किया जिसमें लिखा गया,'सावधान, मुगले आजम का जमाना गया. इसमें आगे लिखा गया है,'अगर प्यार करने वालों को कोई शारीरिक नुकसान पहुंचाता है ते उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है, 5 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लग सकता है.'

इसके नीचे दिल की इमोजी के साथ लिखा गया है,' क्योंकि प्यार करना कोई गुनाह नहीं.' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया था कि राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने ऑनर किलिंग को संज्ञेय एवं गैर-जमानती अपराध बनाने का बिल पारित किया है. पुलिस की सोशल मीडिया टीम पहले भी कर चुकी है अनूठे ट्वीट पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बी.एल. सोनी ने इस ट्वीट को अनूठा आइडिया बताया. लोगों को नए कानून के प्रति जागरुक बनाने के लिए यह ट्वीट बनाया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. पुलिस की सोशल मीडिया टीम पहले भी इस तरह के कई 'अनूठे ट्वीट' कर चुकी है.

Web Title: Rajasthan Legislative Assembly has passed a bill against 'Honor Killing' on 5 August.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे