राजस्थान: अलवर व धौलपुर जिले में 167 पंचायत वार्डों में अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को

By भाषा | Updated: October 25, 2021 17:53 IST2021-10-25T17:53:15+5:302021-10-25T17:53:15+5:30

Rajasthan: Last phase of polling in 167 panchayat wards in Alwar and Dholpur districts on Tuesday | राजस्थान: अलवर व धौलपुर जिले में 167 पंचायत वार्डों में अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को

राजस्थान: अलवर व धौलपुर जिले में 167 पंचायत वार्डों में अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को

जयपुर, 25 अक्टूबर राजस्थान के अलवर और धौलपुर जिलों में पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 26 अक्टूबर को होगा।

निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि तीसरे और अंतिम चरण में कुल मिलाकर कुल सात लाख 86 हजार 738 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिए 1066 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

तीसरे और अंतिम चरण में सात पंचायत समितियों के 167 वार्डों एवं उनसे संबंधित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के लिए 606 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

उल्लेखनीय है कि अलवर और धौलपुर जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीन चरणों में चुनाव करवाए जा रहे हैं। तीनों चरण के मतदान के बाद 29 अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रमुख और प्रधान का चुनाव 30 अक्टूबर व उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव 31 अक्टूबर को करवाया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Last phase of polling in 167 panchayat wards in Alwar and Dholpur districts on Tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे