राजस्थान: नेल पॉलिश में काम आने वाले केमिकल से धमाका करने की तैयारी में था डॉ. बम

By धीरेंद्र जैन | Published: January 23, 2020 03:46 AM2020-01-23T03:46:25+5:302020-01-23T03:46:50+5:30

आतंकी अंसारी से की जा रही पूछताछ में बड़े खुलासे हो रहे है। पूछताछ में सामने आया कि जलीस इसी माह धमाका करने के बाद नेपाल भागने की तैयारी में था।

Rajasthan: Jalees Ansari Dr. Bomb was set to explode with a chemical used in nail polish | राजस्थान: नेल पॉलिश में काम आने वाले केमिकल से धमाका करने की तैयारी में था डॉ. बम

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsकरीब 50 से ज्यादा धमाकों में मुख्य भूमिका निभाने वाला जलीस इस बार नया प्रयोग करने वाला था। पूछताछ में उसने बताया कि वह नेल पॉलिश बनाने में काम आने वाले केमिकल को ही धमाके के लिए काम में लेने वाला था।

पुरानी कहावत है कि 'रस्सी जल गई पर बल नहीं गया', यह कहावत लगभग 65 साल के आतंकी जलीस मोहम्मद अंसारी उर्फ डॉ. बम पर सटीक बैठती है जो पैरोल पर वापस लौटने के एक दिन पहले अजमेर जेल से लापता हो गया था और नेल पॉलिश से बम बनाने की तैयारी में था। मुंबई पुलिस की जांच एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है।

आतंकी अंसारी से की जा रही पूछताछ में बड़े खुलासे हो रहे है। पूछताछ में सामने आया कि जलीस इसी माह धमाका करने के बाद नेपाल भागने की तैयारी में था। उसने दस्तावेज भी तैयार करा लिये थे। और नेपाल भेजने वालों के लगातार संपर्क में था। लेकिन उसके मंसूबे पूरे नहीं हुए और उसे फिर गिरफ्तार कर लिया गया।

करीब 50 से ज्यादा धमाकों में मुख्य भूमिका निभाने वाला जलीस इस बार नया प्रयोग करने वाला था। पूछताछ में उसने बताया कि वह नेल पॉलिश बनाने में काम आने वाले केमिकल को ही धमाके के लिए काम में लेने वाला था। यह केमिकल आसानी से मिलता है और सस्ता होने के कारण किसी को उस पर संदेह भी नहीं होता। उसकी साजिश 26 जनवरी को बड़ा धमाका करने की थी।

Web Title: Rajasthan: Jalees Ansari Dr. Bomb was set to explode with a chemical used in nail polish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे