राजस्थान सरकार ने आईपीएस टाक को निलंबित किया

By भाषा | Updated: September 7, 2021 00:26 IST2021-09-07T00:26:57+5:302021-09-07T00:26:57+5:30

rajasthan government suspends ips talk | राजस्थान सरकार ने आईपीएस टाक को निलंबित किया

राजस्थान सरकार ने आईपीएस टाक को निलंबित किया

जयपुर, छह सितंबर राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हिम्मत अभिलाष टाक को सोमवार को निलंबित कर दिया।

सिरोही के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक टाक पर जून महीने में ही शराब माफिया से गठजोड़ में संलिप्त होने का आरोप लगा था। उसके बाद टाक को सिरोही के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर किशनगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र भेज दिया गया था।

सरकार ने टाक के खिलाफ शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच राजस्थान पुलिस के एसओजी व सतर्कता विभाग को सौंप दी थी।

कार्मिक विभाग द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, टाक के खिलाफ विभागीय जांच कार्रवाई विचाराधीन है, इसलिए राज्य सरकार ने अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन व अपील नियम 1969 के तहत आईपीएस टाक को निलंबित कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: rajasthan government suspends ips talk

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे