राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% किया
By भाषा | Updated: July 14, 2021 21:05 IST2021-07-14T21:05:41+5:302021-07-14T21:05:41+5:30

राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% किया
जयपुर, 14 जुलाई राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन के 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय किया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा कि ‘‘राजस्थान सरकार के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% करने का निर्णय किया है।’’ उन्होंन कहा कि एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की यह दर मान्य होगी।
गहलोत ने कहा कि कोविड की कठिन परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों को संबल देने हेतु इस फैसले पर राज्य सरकार लगभग 4000 करोड़ रुपये सालाना व्यय करेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।