रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 15 फरवरी तक करना होगा ये काम

By रामदीप मिश्रा | Published: February 5, 2019 08:30 PM2019-02-05T20:30:15+5:302019-02-05T20:30:15+5:30

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सन्तोष अमिताभ ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए ऑनलाइन दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने के बाद सभी आहरण वितरण अधिकारियों को इन दावा प्रपत्रों को ऑनलाइन फारवर्ड करने के बाद इनकी हार्ड कॉपी 15 फरवरी 2019 तक प्रेषित करनी होगी।

rajasthan government employee insurance policies retirement employee | रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 15 फरवरी तक करना होगा ये काम

रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 15 फरवरी तक करना होगा ये काम

अगले वित्तीय वर्ष (2019-20) के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले राज्य कर्मचारियों की राज्य बीमा पॉलिसियां वित्तीय वर्ष के प्रथम दिन, एक अप्रैल 2019 को परिपक्व होने के कारण ऐसे कर्मचारियों को ऑनलाइन दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने होंगे। दावा प्रपत्र की हार्ड कॉपी 15 फरवरी 2019 तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करनी होगी। 

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के अतिरिक्त निदेशक सन्तोष अमिताभ ने बताया कि अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा राज्य बीमा पॉलिसी के भुगतान के लिए ऑनलाइन दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने के बाद सभी आहरण वितरण अधिकारियों को इन दावा प्रपत्रों को ऑनलाइन फारवर्ड करने के बाद इनकी हार्ड कॉपी 15 फरवरी 2019 तक प्रेषित करनी होगी।

अमिताभ ने बताया कि राज्य सरकार के मेडिकल ऑफिसर्स की सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष किये जाने के कारण उनकी पॉलिसी की परिपक्वता तारीख स्वतः ही 62 एवं 65 वर्ष हो जायेगी। उन्हें परिपक्वता दावा भुगतान एक अप्रैल 2021 एवं एक अप्रैल 2024  में किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सभी विभागों से कहा गया है कि बीमेदारों से परिपक्वता स्वत्व प्रपत्र ऑनलाइन भरवाकर 15 फरवरी, 2019 तक अविलम्ब स्वत्व प्रपत्र मय रिकॉर्ड बुक, मूल बीमा पॉलिसी एवं पदस्थापन विवरण सहित सम्बन्धित जिला कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें।

Web Title: rajasthan government employee insurance policies retirement employee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे