राजस्थान में लोन माफी के शिविरों का हुआ आगाज, मंत्रियों ने बांटे किसानों को प्रमाण पत्र  

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2019 06:53 PM2019-02-07T18:53:27+5:302019-02-07T18:53:27+5:30

जिलों की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित लोन माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविरों के माध्यम से हजारों किसानों को लोन माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। पहले दिन सभी जिलों में एक-एक लोन माफी प्रमाण-पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। 

rajasthan government distributed farmer loan waiver certificate | राजस्थान में लोन माफी के शिविरों का हुआ आगाज, मंत्रियों ने बांटे किसानों को प्रमाण पत्र  

राजस्थान में लोन माफी के शिविरों का हुआ आगाज, मंत्रियों ने बांटे किसानों को प्रमाण पत्र  

राजस्थान के प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में राज्य के सभी 33 जिलों में गुरुवार को राजस्थान किसान लोन माफी योजना लागू कर दी गई है। जिलों की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित लोन माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविरों के माध्यम से हजारों किसानों को लोन माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। पहले दिन सभी जिलों में एक-एक लोन माफी प्रमाण-पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। 

राजस्थान किसान लोन माफी योजना के लोन माफी के ग्राम सेवा सहकारी समिति स्तर पर 7 फरवरी, 2019 को आयोजित जिलेवार शिविरों के प्रथम चरण की शुरुआत अजमेर में हिंगोनियां, अलवर में बीजवाडा नरूका, बांसवाड़ा में नयागांव, बांरा में पलायत, बाड़मेर में बायतू पंजी, भरतपुर में चिचाणा, धौलपुर में हिणोत, भीलवाड़ा में सुवाणा, बीकानेर में सावरदा, बूंदी में बड़ा नयागांव, चित्तौडगढ़ में मांगरोल में आयोजित किए गए हैं।

इसके अलावा शिविर आयो प्रतापगढ़ में केसून्दा, चुरू में काकलासर, दौसा में बनियाना, डूंगरपुर में आतरी, हनुमानगढ़ में पक्का भादवा, जयपुर में सिरसी, जैसलमेर में नेतसी, जालौर में सायला, झालावाड में बकानी, झुंझुनूं में मालसर, जोधपुर में बोरानाड़ा, कोटा में कुन्दनपुर, नागौर में नीमोद, पाली में उनायता, सवाईमाधोपुर में जीनापुर, करौली दानालपुर, सीकर में पलसाना, सिरोही में पालड़ी, श्रीगंगानगर में आजाद (16-17 एच), टोंक में देवली, उदयपुर में मादड़ी और राजसमन्द में मंडियाना में आयोजित की गई।

रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 66 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अजमेर में लोहरवाडा व परबतपुरा, अलवर में खैरथल व भीडूसी शहबाद, बांसवाड़ा में सागडोद व ठीकरिया, बांरा में छबडा व सम्बलपुर, बाड़मेर में राणीगॉव व सामसीन, भरतपुर में उबार व तरोदर, धौलपुर में कुम्हेरी व नुन्हेरा, भीलवाड़ा में गुरलां व रायपुर, बीकानेर में लूणकरणसर व गुसाईसर, बूंदी में बसौली व खटकड़, चित्तौडगढ़ में सतखण्डा व जोजरो का खेडा, प्रतापगढ़ मेंनारणीव सूबी, चुरू में विजयपुरा व गारीसर, दौसा में बगडी व कोलवा, डूंगरपुर में हिरावा व पीपलादा, हनुमानगढ़ में लोंगवाला व डबली राठान में ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे।

Web Title: rajasthan government distributed farmer loan waiver certificate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे