Rajasthan Government: 396 आरएएस के बाद 24 आईपीएस बदले, भीलवाड़ा, सीकर, फलौदी, केकड़ी, डूंगरपुर, ब्यावर, सिरोही, जालोर और भिवाड़ी सहित 11 जिलों के एसपी शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 23, 2024 02:38 PM2024-02-23T14:38:33+5:302024-02-23T14:50:17+5:30

Rajasthan Government: आईपीएस अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-द्वितीय (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात किया गया है।

Rajasthan Government 396 RAS officers 24 IPS officers replaced SPs of 11 districts including Bhilwara, Sikar, Phalodi, Kekri, Dungarpur, Beawar, Sirohi, Jalore and Bhiwadi see list | Rajasthan Government: 396 आरएएस के बाद 24 आईपीएस बदले, भीलवाड़ा, सीकर, फलौदी, केकड़ी, डूंगरपुर, ब्यावर, सिरोही, जालोर और भिवाड़ी सहित 11 जिलों के एसपी शामिल

file photo

Highlightsबिपिन कुमार पांडेय अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस कल्याण) होंगे।भीलवाड़ा, सीकर, फलौदी, केकड़ी, डूंगरपुर, ब्यावर, सिरोही, जालोर और भिवाड़ी सहित 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 396 अधिकारियों के तबादले किए।

Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 24 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग की ओर से बृहस्पतिवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किया गया। आदेश के अनुसार आईपीएस अधिकारी स्मिता श्रीवास्तव को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो-द्वितीय (एसीबी) में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के पद पर तैनात किया गया है। वह फिलहाल अतिरिक्त महानिदेशक (सिविल राइट्स) पद पर तैनात थीं, उनका स्थान आईपीएस भूपेंद्र साहू लेंगे। आदेश के अनुसार बिपिन कुमार पांडेय अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस कल्याण) होंगे।

भीलवाड़ा, सीकर, फलौदी, केकड़ी, डूंगरपुर, ब्यावर, सिरोही, जालोर और भिवाड़ी सहित 11 जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए बृहस्पतिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 396 अधिकारियों के तबादले किए थे। राजस्थान सरकार ने बृहस्पतिवार को राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 396 अधिकारियों के तबादले किए।

नवगठित भाजपा सरकार में राज्य के प्रशासनिक ढांचे में यह अपनी तरह का अब तक का पहला सबसे बड़ा बदलाव है। राज्य के कार्मिक विभाग ने बृहस्पतिवार रात इस बारे में आदेश जारी किया। इसके अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक एवं भारतीय वन सेवा के पांच अधिकारियों के तबादले भी किए गए हैं। वहीं दिन में अन्य विभागों में तबादलों की लंबी लंबी सूचियां भी जारी हुईं।

Web Title: Rajasthan Government 396 RAS officers 24 IPS officers replaced SPs of 11 districts including Bhilwara, Sikar, Phalodi, Kekri, Dungarpur, Beawar, Sirohi, Jalore and Bhiwadi see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे