राजस्थान: कोटा के छह मंजिला हॉस्टल में शार्ट सर्किट से लगी आग, बचाए गए 45 बच्चे

By धीरेंद्र जैन | Published: October 6, 2019 10:43 PM2019-10-06T22:43:59+5:302019-10-06T22:43:59+5:30

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने सीढ़ियों और रस्सियों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए तीन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajasthan: Fire accident in Kota six-story hostel through Short circuit, 45 children rescued | राजस्थान: कोटा के छह मंजिला हॉस्टल में शार्ट सर्किट से लगी आग, बचाए गए 45 बच्चे

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के कोटा में एक हॉस्टल में आग लगने से 45 बच्चों की जान पर बन आई, भारी मशक्कत के बाद उन्हें बचा लिया गया।हादसा कोटा जिले के महाकाल रेजीडेंसी हाॅस्टल में लिफ्ट में शार्ट सर्किट होने से हुआ।

राजस्थान के कोटा जिले में एक छह मंजिला हाॅस्टल में रविवार अलसुबह शार्ट सर्किट के कारण आग लगने से महाकाल रेजीडेंसी हॉस्टल में मौजूद 45 बच्चे आग में घिर गए, जिन्हें पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने आकर बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार यह हादसा कोटा जिले के महाकाल रेजीडेंसी हाॅस्टल में लिफ्ट में शार्ट सर्किट होने से हुआ। आग लगने के वक्त कुछ छात्र सो रहे थे और कुछ दैनिक कामों में व्यस्त थे। उन्हें पता लगने से पूर्व ही पूरा हाॅस्टल धुंएं से भर गया। मेन गेट की ओर बच्चे दौड़े पर वह भी आग में घिरा हुआ था। जान बचाने के प्रयास में कुछ छात्र पहली मंजिल की बालकनी से कूदे, उनमें से आधा दर्जन बच्चों की रीढ़ की हड्डी, सिर और पैर में चोंटें आई हैं।

हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने सीढ़ियों और रस्सियों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। हादसे में घायल हुए तीन छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हाॅस्टल के संचालकों रविन्द्र सिंह हाडा और लोकेन्द्र पोडवानी को पुलिस ने केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया। कुछ माह पूर्व शुरू हुए हाॅस्टल ने फायर एनओसी नहीं ली थी और दो दिन पहले ही इसमें लिफ्ट लगाई गई थी जिसमें शॉर्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ।

Web Title: Rajasthan: Fire accident in Kota six-story hostel through Short circuit, 45 children rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे