राजस्थान: हिंसात्मक प्रदर्शन करने के आरोप में बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल सहित 72 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 15, 2019 03:41 PM2019-05-15T15:41:35+5:302019-05-15T15:41:35+5:30

अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही एक महिला से छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

Rajasthan: FIR registered against 72 people including BJP's Kirori Lal Meena and Hanuman Beniwal for allegedly performing violent | राजस्थान: हिंसात्मक प्रदर्शन करने के आरोप में बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल सहित 72 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने इस संबंध में दुष्कर्म करने वाले पांच लोगों और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक अन्य आरोपी सहित सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

राजस्थान के दौसा शहर में रेल लाइन पर हंगामा और हिंसात्मक प्रदर्शन करने के आरोप में भाजपा के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता विधायक हनुमान बेनीवाल सहित 72 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किये गए हैं।

अलवर के थानागाजी में दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में त्वरित न्याय और सीबीआई जांच की मांग को लेकर मीणा और बेनीवाल ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ दौसा में रेलवे ट्रैक के पास प्रदर्शन किया था और पुलिस पर कथित तौर पर पथराव किया था।

मीणा ने दौसा से जयपुर कूच करने की घोषणा की थी लेकिन पुलिस ने उन्हें दौसा में ही रोक दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मीणा और विधायक बेनीवाल सहित 72 लोगों के खिलाफ रेलवे पुलिस थाने (जीआरपी) में मंगलवार की देर रात मामला दर्ज किया गया। प्रदर्शन के दौरान रेलवे ट्रैक को बाधित करने के कारण दो ट्रेनों के संचालन में देरी हुई।

हालांकि अब इस रेलमार्ग पर ट्रेनों का सही तरीके से संचालन हो रहा है। सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 149 (गैरकानूनी रूप से एक जगह एकत्रित होकर अपराध करना), 332 (लोकसेवक को चोट पहुंचाने के लिये), 353 (हमला), 336 (स्वयं और अन्य लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने), 307 (हत्या का प्रयास) संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मीणा, अलवर के सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का त्यागपत्र, सीबीआई से जांच, पीड़िता को 50 लाख रुपये का मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि अलवर जिले के थानागाजी थाना क्षेत्र में 26 अप्रैल को अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही एक महिला से छह लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने इस संबंध में दुष्कर्म करने वाले पांच लोगों और वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक अन्य आरोपी सहित सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Web Title: Rajasthan: FIR registered against 72 people including BJP's Kirori Lal Meena and Hanuman Beniwal for allegedly performing violent



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan. Know more about Alwar Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan/alwar/