लाइव न्यूज़ :

राजस्थान के किसानों को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर रोका गया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 20:13 IST

Open in App

जयपुर, 13 दिसंबर केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल होने रविवार को राजस्थान से दिल्ली जा रहे किसानों को राजस्थान- हरियाणा सीमा पर हरियाणा पुलिस ने अवरोधक लगाकर रोक दिया।

इस बीच, स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, मेधा पाटकर और माकपा नेता अमराराम भी किसानों के साथ राजस्थान हरियाणा की सीमा शाहजंहापुर पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।

राजस्थान से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर अवरोधक लगाकर रोक दिया गया। हरियाणा पुलिस की ओर से जयपुर से दिल्ली और दिल्ली से जयपुर की ओर आने वाले यातायात को कुछ समय के लिये बंद कर दिया गया।

राजस्थान हरियाणा सीमा पर संवाददाताओं से बातचीत में योगेन्द्र यादव ने कहा, ‘‘रास्ता बाधित करना हमारी रणनीति नहीं है, हम दिल्ली जाना चाहते है। दिल्ली के तीन दिशाओं उत्तर—पश्चिम ओर पूर्व से किसानों ने आने की कोशिश की लेकिन उन्हें रोक दिया गया और वो वहीं बैठ गये। अब दक्षिण हरियाणा के और राजस्थान के किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे है। उन्हें भी रोक दिया गया। हम अब यहीं बैठेंगे हमारी आवाज यहीं से दिल्ली तक पहुंचेगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब चारों दिशाओं से दिल्ली में किसान बोल रहे है... यादव ने कहा कि जब तक हमारी बात नहीं सुनी जाती हम यहीं बैठकर अपनी आवाज उठायेंगे। हम लोगों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं।’’

किसान पंचायत के अध्यक्ष रामपाल चौधरी भी हरियाणा-राजस्थान सीमा राजमार्ग पर किसानों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी।

चौधरी ने कहा कि विभिन्न किसान संगठनों से जुड़े किसान शाहजंहापुर सीमा पर पहुंच रहे हैं, हम चाहते हैं कि सरकार कृषि कानूनों को निरस्त करे जिसके लिए हम दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं।

वहीं, माकपा नेता अमरा राम ने कहा कि केंद्र को किसान विरोधी कानून वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने का हमारा कोई इरादा नहीं है। पुलिस ने हमें आगे जाने से रोक दिया है जिससे जाम लग गया है। हम चाहते हैं कि केंद्र किसान विरोधी कानूनों को वापस ले।’’

पुलिस ने कहा कि जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने पर वाहनों को बानसूर और अलवर के अन्य मार्गों से डायवर्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाद में दिल्ली से जयपुर की ओर यातायात को खोल दिया गया है लेकिन किसानों के प्रदर्शन के चलते जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाला मार्ग अभी भी बंद है। पुलिस प्रशासन किसान आंदोलन को देखते हुए चौकसी बरत रहा है।

भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसान आंदोलन को देखते हुए सभी इंतजाम किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

क्रिकेटIND vs SA: 1-1 से बराबर पर सीरीज?, पहले टी20 मैच खेलेंगे उपकप्तान शुभमन गिल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित