राजस्थान: घड़साना में किसानों का आंदोलन समाप्त

By भाषा | Updated: October 6, 2021 23:08 IST2021-10-06T23:08:15+5:302021-10-06T23:08:15+5:30

Rajasthan: Farmers' movement ends in Ghadsana | राजस्थान: घड़साना में किसानों का आंदोलन समाप्त

राजस्थान: घड़साना में किसानों का आंदोलन समाप्त

जयपुर, छह अक्टूबर सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर राजस्थान के घड़साना कस्बे में आंदोलनरत किसानों ने अपना आंदोलन बुधवार को समाप्त कर दिया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पर खुशी जताते हुए कहा, ‘‘किसान कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमेशा रहेगा।’’

घड़साना में आंदोलन से जुड़े नेता शोपत मेघवाल ने बताया कि बीकानेर के संभागीय आयुक्त एवं मुख्य अभियंता के साथ हुई बातचीत में समझौता हो गया। उन्होंने बताया कि किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।

इस बीच, मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे प्रसन्नता है कि श्रीगंगानगर के घड़साना में प्रदेश सरकार के अधिकारियों एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं बीच सिंचाई के पानी को लेकर समझौता हो गया, जिसके बाद किसानों ने आंदोलन समाप्त कर दिया है।’’

गहलोत ने कहा, ‘‘राज्य सरकार सदैव किसान हितैषी एवं किसानों की मांगों के प्रति संवेदनशील रही है। किसान कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं हमेशा रहेगा।’’

उल्लेखनीय है कि सिंचाई के लिए पानी की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव 27 सितंबर से घड़साना मंडी में जारी था। अधिकारियों एवं आंदोलनरत किसानों के प्रतिनिधियों के बीच कई दौर की वार्ताएं पहले भी हो चुकी थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Farmers' movement ends in Ghadsana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे