लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः पीएम मोदी बेणेश्वर तो अशोक गहलोत त्रिपुरा सुंदरी क्यों जा रहे हैं?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: November 22, 2018 12:39 IST

राजस्थान में देव-दर्शन के साथ चुनाव प्रचार का दौर प्रारंभ हो गया है. देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में देवी-देवताओं का आशीर्वाद किस-किस को मिलता है! 

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण राजस्थान की करीब डेढ़ दर्जन सीटें भाजपा और कांग्रेस, दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैंपीएम मोदी इसलिए बेणेश्वर जा रहे हैं कि यह इस क्षेत्र में आदिवासियों का सबसे बड़ा आस्था का केन्द्र हैअशोक गहलोत 23 नवंबर 2018 को वागड़ की शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी में सुबह 9 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंच कर पूजा-अर्चना कर कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे.

दक्षिण राजस्थान की करीब डेढ़ दर्जन सीटें भाजपा और कांग्रेस, दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि ये सीटें जिसके पास होती हैं, प्रदेश में उसकी ही सरकार होती है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस क्षेत्र से राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ही कांग्रेस से चुनाव जीते थे और अधिकतर सीटों पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया था, लेकिन इस बार की तस्वीर बदल गई है.

एक तो वहां भाजपा के बागी उम्मीदवार बड़ी परेशानी हैं और दूसरा, सत्ता विरोधी लहर के चलते भाजपा के लिए सीटें बचाना इसलिए मुश्किल है कि भाजपा लहर के बावजूद पिछली बार कई सीटें तो पांच हजार से भी कम वोटों से भाजपा ने जीती थीं. मतलब, हजार-दो-हजार के वोटों का बदलवा ही नतीजे पलट सकता है.

पीएम मोदी इसलिए बेणेश्वर जा रहे हैं कि यह इस क्षेत्र में आदिवासियों का सबसे बड़ा आस्था का केन्द्र है, जहां हर साल वेणेश्वर मेले में लाखों आदिवासी दर्शनार्थ आते हैं. यहां के संगम में अस्थियां भी विसर्जित की जाती हैं. संभवतया 26 नवंबर 2018 को बेणेश्वर से पीएम मोदी दक्षिण राजस्थान के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे!

दक्षिण राजस्थान में ही सत्ता सुख प्रदान करने वाली देवी त्रिपुरा सुंदरी का दरबार है, जहां सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित अनेक मंत्री, मुख्यमंत्री जाते रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 23 नवंबर 2018 को देवी त्रिपुरा के दर्शन के साथ ही दक्षिण राजस्थान में कांग्रेस का चुनाव प्रचार प्रारंभ करेंगे.

अशोक गहलोत 23 नवंबर 2018 को वागड़ की शक्तिपीठ त्रिपुरा सुंदरी में सुबह 9 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंच कर पूजा-अर्चना कर कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. वे 11 बजे छोटी सरवन में बांसवाड़ा विस से कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन बामनिया, तो दोपहर 1 बजे रोहिनवाड़ी में बागीदौरा विस से कांग्रेस उम्मीदवार महेन्द्रजीत सिंह मालवीया के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे.

गहलोत दोपहर ढाई बजे डूंगरपुर मुख्यालय पर गांधी आश्रम में डूंगरपुर जिले के चारों कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं आमजनता को संबोधित करेंगे, जबकि वे शाम 4 बजे खेरवाड़ा में डॉक्टर दयाराम परमार के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे.

बहरहाल, राजस्थान में देव-दर्शन के साथ चुनाव प्रचार का दौर प्रारंभ हो गया है. देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में देवी-देवताओं का आशीर्वाद किस-किस को मिलता है! 

टॅग्स :विधानसभा चुनावराजस्‍थान चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

भारतकेवल डिजिटल फौज खड़ी करने से क्या होगा?, कितनी बड़ी होगी और कैसे काम करेगी?

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

भारत4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के मतदान शुरू, जानें कौन आगे, कौन पीछे

भारतबेतिया विधानसभा सीटः कांग्रेस गढ़ पर भाजपा का कब्जा?, जानिए समीकरण और मतदाता संख्या, कौन मारेगा बाजी

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट