राजस्थान चुनाव: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने दिया इस्तीफा

By भाषा | Published: November 16, 2018 06:01 PM2018-11-16T18:01:18+5:302018-11-16T18:01:18+5:30

खंडेलवाल का कहना है कि वह टिकट के लिए पार्टी द्वारा तय सभी कसौटी को पूरा करती हैं। इसके बावजूद सूची में नाम नहीं होने पर, विरोध स्वरूप पीसीसी महासचिव व पीसीसी सदस्य पद से इस्तीफा दे रही हैं।

Rajasthan elections: Congress leader former mayor Jyoti Khandelwal resigns jaipur | राजस्थान चुनाव: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने दिया इस्तीफा

राजस्थान चुनाव: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने दिया इस्तीफा

किशनपोल विधानसभा से टिकट नहीं मिलने से खफा कांग्रेस नेत्री व जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया।

खंडेलवाल का कहना है कि वह टिकट के लिए पार्टी द्वारा तय सभी कसौटी को पूरा करती हैं। इसके बावजूद सूची में नाम नहीं होने पर, विरोध स्वरूप पीसीसी महासचिव व पीसीसी सदस्य पद से इस्तीफा दे रही हैं।

खंडेलवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी जनसभाओं में कहा था कि महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मैं टिकट के लिए तय सभी कसौटियों पर खरा उतरती हूं। मैंने पार्टी के लिए कठिन मेहनत की है, इसके बावजूद मुझे टिकट नहीं दिया गया। विरोध स्वरूप मैंने पीसीसी सदस्य व महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। मैं केवल कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगी।’’ 

खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है और वह पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम करती रहेंगी।

कांग्रेस ने जयपुर जिले की किशनपोल सीट पर अमीन कागजी को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

कांग्रेस ने 152 नामों की अपनी पहली सूची गुरुवार देर रात जारी की थी। इसके बाद अनेक जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में असंतोष देखने को मिला है। विद्याधर नगर से पार्टी टिकट मांग रहे कांग्रेस नेता विक्रम सिंह ने यहां पार्टी कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। बाड़मेर व कोटा में भी ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं।

Web Title: Rajasthan elections: Congress leader former mayor Jyoti Khandelwal resigns jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे