राजस्थान: वाहन में भरकर ले जाए जा रहे आठ गौवंश को मुक्त कराया

By भाषा | Updated: June 29, 2021 21:52 IST2021-06-29T21:52:51+5:302021-06-29T21:52:51+5:30

Rajasthan: Eight cows being carried in a vehicle were freed | राजस्थान: वाहन में भरकर ले जाए जा रहे आठ गौवंश को मुक्त कराया

राजस्थान: वाहन में भरकर ले जाए जा रहे आठ गौवंश को मुक्त कराया

जयपुर, 29 जून राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार रात को नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से आठ गौवंश को गौतस्करों से मुक्त करवाया और इन्हें हनुमान गौशाला धुनिनाथ आश्रम के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि मुखबिर से सूचना पर गौवंश लेकर जा रही एक पिकअप को मौजपुर सरस डेयरी के पास रोकने का प्रयास किया गया लेकिन पिकअप नाकाबन्दी तोड़ मौजपुर की तरफ निकल गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस गश्ती दल के पीछा करने पर गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर पिकअप को मौजपुर पोखर के पास छोडकर फरार हो गये। वाहन में गौवंश पाये गये, जिन्हें गौशाला के सुपुर्द कर दिया गया।

सिंह ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को पिकअप में सवार रूकमुद्दीन और दो अन्य के खिलाफ राजस्थान गौवंश अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: Eight cows being carried in a vehicle were freed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे