राजस्थानः अत्यधिक बारिश और आँधी-तूफान के कारण 12 लोगों की मौत, कई घायल, बिजली के खम्भे व घरों को भी नुकसान
By अनिल शर्मा | Published: May 27, 2023 11:57 AM2023-05-27T11:57:28+5:302023-05-27T12:00:56+5:30
आपदा प्रबंधन और राहत सचिव पीसी किशन ने कहा कि मृतकों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से राहत दी जाएगी। मौसम के आंकड़ों के अनुसार, जयपुर तहसील में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि टोंक के मालपुरा, सीकर के लक्ष्मणगढ़, झुंझुनू के पिलानी, सवाई माधोपुर के बौंली, करौली के हिंडौन, जयपुर के सांभर, जयपुर के चाकसू, जयपुर के चोमू और अजमेर के सरवर में 5-5 सेमी व अन्य स्थानों पर 1 से 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

राजस्थानः अत्यधिक बारिश और आँधी-तूफान के कारण 12 लोगों की मौत, कई घायल, बिजली के खम्भे व घरों को भी नुकसान
जयपुर: राजस्थान के टोंक जिले में भारी बारिश और आंधी-तूफान के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आँधी की वजह से जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 96 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हवाएं चलीं।
राजस्थान के टोंक जिले की कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया है कि टोंक में अत्यधिक बारिश और आंधी-तूफान के कारण कम-से-कम 12 लोगों की मौत हो गई। आंधी के कारण तेज हवाओं के चलते प्रदेश में कई जगह पेड़ व बिजली के खंभे उखड़ गए और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।
टोंक के जिला कलेक्टर ने कहा कि घायलों को जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, कुछ स्थानों पर पानी और बिजली की समस्या की सूचना मिली है, जिसे बहाल करने के लिए प्रशासन प्रयास कर रहा है। रात से सक्रिय मैदानी अमला बारिश व आंधी से हुए कुल नुकसान का आकलन करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार होने के बाद सरकारी नियमों के अनुसार पात्र व्यक्तियों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राज्य में कई स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था जिसमें भारी बारिश और 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चलने की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने कहा था कि कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। प्रदेश में लगातार 27 मई को भी आंधी बारिश का दौर जारी रहने के बाद 28 मई फिर से नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से बात मौसम विभाग की तरफ से कही जा रही है. इससे आंधी बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोतरी होगी
आपदा प्रबंधन और राहत सचिव पीसी किशन ने कहा कि मृतकों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से राहत दी जाएगी। मौसम के आंकड़ों के अनुसार, जयपुर तहसील में 6 सेमी बारिश दर्ज की गई, जबकि टोंक के मालपुरा, सीकर के लक्ष्मणगढ़, झुंझुनू के पिलानी, सवाई माधोपुर के बौंली, करौली के हिंडौन, जयपुर के सांभर, जयपुर के चाकसू, जयपुर के चोमू और अजमेर के सरवर में 5-5 सेमी व अन्य स्थानों पर 1 से 4 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।