राजस्थानः फलौदी, हनुमानगढ़, झुंझुनू, कोटपूतली, डीडवाना-कुचामन, सवाई माधोपुर, राजसमंद, टोंक, भरतपुर, कोटा और ब्यावर के जिलाधिकारी बदले, 62 आईएएस हटाए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 23, 2025 12:44 IST2025-06-23T12:43:01+5:302025-06-23T12:44:38+5:30

Indian Administrative Service: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अखिल अरोड़ा को करीब पांच साल बाद वित्त विभाग से हटाकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

Rajasthan District Magistrates Phalodi, Hanumangarh, Jhunjhunu, Kotputli, Deedwana-Kuchaman, Sawai Madhopur, Rajsamand, Tonk, Bharatpur, Kota Beawar changed 62 IAS removed | राजस्थानः फलौदी, हनुमानगढ़, झुंझुनू, कोटपूतली, डीडवाना-कुचामन, सवाई माधोपुर, राजसमंद, टोंक, भरतपुर, कोटा और ब्यावर के जिलाधिकारी बदले, 62 आईएएस हटाए

file photo

Highlightsआठ अतिरिक्त मुख्य सचिवों और 11 जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है।21 आईएएस अधिकारियों को विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।भरतपुर, कोटा और ब्यावर के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।

जयपुरः राजस्थान सरकार ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 62 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात तबादला सूची जारी की। इसके तहत आठ अतिरिक्त मुख्य सचिवों और 11 जिलाधिकारियों का भी तबादला किया गया है। साथ ही 21 आईएएस अधिकारियों को विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अखिल अरोड़ा को करीब पांच साल बाद वित्त विभाग से हटाकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।

अपर्णा अरोड़ा को वन विभाग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इसी तरह कुलदीप रांका को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) थे। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार को वन विभाग में एसीएस नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता को उद्योग विभाग का प्रमुख शासन सचिव नियुक्त किया गया है। इस फेरबदल के तहत फलौदी, हनुमानगढ़, झुंझुनू, कोटपूतली, डीडवाना-कुचामन, सवाई माधोपुर, राजसमंद, टोंक, भरतपुर, कोटा और ब्यावर के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं।

Web Title: Rajasthan District Magistrates Phalodi, Hanumangarh, Jhunjhunu, Kotputli, Deedwana-Kuchaman, Sawai Madhopur, Rajsamand, Tonk, Bharatpur, Kota Beawar changed 62 IAS removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे