राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार से

By भाषा | Published: November 5, 2020 09:02 PM2020-11-05T21:02:43+5:302020-11-05T21:02:43+5:30

Rajasthan Constable Recruitment Examination from Friday | राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार से

राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुक्रवार से

जयपुर, पांच नवंबर राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा शुक्रवार से शुरू होगी। तीन दिन चलने वाली इस भर्ती परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को कोरोना वायरस संक्रमण के बारे अपना स्वघोषणा पत्र साथ लाना होगा। तीन दिन में 17 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर को प्रतिदिन दो पारियों में होगी। प्रत्येक पारी में लगभग तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल के कुल 5,438 पदों के लिए इस भर्ती परीक्षा के लिए 17 लाख 61,760 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिखित परीक्षा प्रदेश के 32 जिलों के 518 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

Web Title: Rajasthan Constable Recruitment Examination from Friday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे