लाइव न्यूज़ :

यहां हर मुद्दे पर मोदी सरकार को मात देना चाहती है प्रदेश की कांग्रेस सरकार?

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: July 25, 2019 16:34 IST

राजस्थान प्रदेश के बजट में किसानों और युवाओं को लेकर तो गहलोत सरकार ने कई घोषणाएं की है, अब रोटी, रोजी और रहवास के मोर्चे पर आगे बढ़ते हुए स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने विधानसभा में कहा कि जिन आवासीय कॉलोनियों का अभी तक नियमन नहीं हुआ है, उनका नियमन शीघ्र ही किया जाएगा.

Open in App
ठळक मुद्देजहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी थी, वहीं लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को एक और मौका दे दिया. अब करीब साढ़े चार साल बाद देश-प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने होंगे, लेकिन जनता की नजरों में जनहित की उपलब्धियों के नाम पर अब तक न तो केन्द्र सरकार के पास कुछ खास है और न ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कुछ कर दिखाने का समय मिला है।

जहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी थी, वहीं लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को एक और मौका दे दिया. अब करीब साढ़े चार साल बाद देश-प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने होंगे, लेकिन जनता की नजरों में जनहित की उपलब्धियों के नाम पर अब तक न तो केन्द्र सरकार के पास कुछ खास है और न ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार को कुछ कर दिखाने का समय मिला है, लिहाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर केन्द्र सरकार को मात देना चाहती है.

प्रदेश के बजट में किसानों और युवाओं को लेकर तो गहलोत सरकार ने कई घोषणाएं की है, अब रोटी, रोजी और रहवास के मोर्चे पर आगे बढ़ते हुए स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने विधानसभा में कहा कि जिन आवासीय कॉलोनियों का अभी तक नियमन नहीं हुआ है, उनका नियमन शीघ्र ही किया जाएगा. इसके लिए शिविर लगाकर पट्टे वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों में बकाया व्यवसायिक एवं आवासीय गृहकर 31 अगस्त 2019 तक जमा करवाने पर छूट भी दी जाएगी.

धारीवाल के विधानसभा में नगर आयोजना एवं प्रादेशिक विकास पर हुई बहस का जवाब देने के बाद सदन ने नगर आयोजना एवं प्रादेशिक विकास की 62 अरब, 17 करोड़ 69 लाख 13 हजार रुपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी.

धारीवाल ने कहा कि बकाया व्यवसायिक एवं आवासीय गृहकर 31 अगस्त 2019 तक एकमुश्त जमा करवाने पर मूल गृहकर की राशि पर 50 प्रतिशत की छूट एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसी प्रकार स्थानीय निकायों में बकाया नगरीय विकास कर को 31 अगस्त 2019 तक एकमुश्त जमा करवाने पर ब्याज एवं शास्ति पर शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी. 

उन्होंने कहा कि जो प्रकरण आठ वर्ष से पूर्व के हैं उनमें एकमुश्त जमा करवाने पर उस अवधि के नगरीय विकास कर में ब्याज पैनेल्टी की छूट के साथ-साथ मूल बकाया में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नगरीय विकास कर जमा करवाने की प्रक्रिया को सरल, व्यावहारिक एवं डिजिटलाइज करते हुए ऑनलाइन स्वनिर्धारण कर जमा करवाने की व्यवस्था शुरू की जाएगी.

धारीवाल ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के लिए 60 करोड़ की लागत से 1568 आवासों का निर्माण करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री जनआवास योजना में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 11 हजार 524 एवं निम्न आय वर्ग के लिए 24 हजार 47 फ्लैट अनुमोदित किए गए हैं.

धारीवाल का कहना है कि राजस्थान आवासन मंडल के 22 हजार मकान विक्रय नहीं हुए हैं, जिन्हें बजट घोषणा के अनुरूप 50 प्रतिशत तक की छूट पर विक्रय किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान आवासन मंडल को अतिक्रमण हटाने तथा हायर परचेज योजना में आवंटित मकानों की बकाया वसूली के लिए शक्तियां दी जाएंगी.

उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों का विकास जोनल डवलपमेंट प्लान की अनिवार्यता के कारण नहीं रूके इसके लिए राजस्थान नगर सुधार अधिनियम 1959 एवं नगर पालिका अधिनियम 2009 में संशोधन किया जाएगा.

टॅग्स :राजस्थान सरकारअशोक गहलोतभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी