Rajasthan Crisis: गहलोत खेमा सचिन पायलट के प्रति हुआ नरम, मंत्री राजेंद्र सिंह गुहा ने कहा, "सचिन पायलट के अलावा दूसरा और कोई नहीं है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 27, 2022 03:40 PM2022-09-27T15:40:19+5:302022-09-27T15:44:47+5:30

राजस्थान में अशोक गहलोत के पक्ष में झंडा बुलंद करने वाले विधायकों के सुर बदलने लगे हैं। सीएम गहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र सिंह गुहा ने सचिन पायलट के सीएम पद की दावेदारी को स्वीकार करने का संकेत दिया है।

Rajasthan Congress Crisis: Gehlot camp is soft on Sachin Pilot, Minister Rajendra Singh Guha said, "There is no one other than Sachin Pilot" | Rajasthan Crisis: गहलोत खेमा सचिन पायलट के प्रति हुआ नरम, मंत्री राजेंद्र सिंह गुहा ने कहा, "सचिन पायलट के अलावा दूसरा और कोई नहीं है"

फाइल फोटो

Highlightsराजस्थान में गहलोत खेमा अब कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के सामने नतमस्तक दिखाई दे रहा हैवहीं अपनी पार्टी में विधायकों की नाराजगी झेल रहे सचिन पायलट जयपुर से दिल्ली रवाना हो गए हैंगहलोत के करीबी मंत्री राजेंद्र सिंह गुहा ने सचिन पायलट को बतौर सीएम स्वीकार करने का संकेत दिया

जयपुर: राजस्थान में कांग्रेसी विधायकों के बीच सीएम गद्दी को लेकर चल रही रस्साकशी में गहलोत खेमा अब कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के सामने नतमस्तक दिखाई दे रहा है। वहीं अपनी पार्टी में विधायकों की नाराजगी झेल रहे सचिन पायलट दिल्ली रवाना हो गए हैं। माना जा रहा है कि दिल्ली दरबार में सचिन पायलट गहलोत खेमे द्वारा की गई बगावत के बारे में सोनिया गांधी के साथ विस्तार से चर्चा करेंगे।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पक्ष में झंडा बुलंद करने वाले विधायकों के सुर बदलने लगे हैं। जिनके बारे में कल तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दावा कर रहे थे कि नाराज विधायक उनके भी बस में नहीं हैं, वो अब कांग्रेस आलाकमान के सामने सरेंडर करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र सिंह गुहा ने बेहद आश्चर्यजनक बयान देते हुए सचिन पायलट के सीएम पद की दावेदारी को स्वीकार करने का संकेत दिया है।

सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले मंत्री राजेंद्र सिंह गुहा ने कहा, "मेरी निजी राय में राजस्थान का मुख्यमंत्री सचिन पायलट के अलावा दूसरा और कोई नहीं है।"

बताया जा रहा है कि मंत्री राजेंद्र सिंह गुहा ने निजी तौर पर सचिन पायलट के पक्ष में पेशबंदी करके गहलोत खेमे के अरमानों पर पानी फेर दिया है। वहीं इससे यह बात भी साबित हो गई कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व इस सियासी तुफान पर काबू पाने के बेहद करीब है।

मंत्री राजेंद्र सिंह गुहा से पहले सचिन पायलट के सभावित सीएम की बात पर पार्टी के 90 से अधिक विधायकों की नाराजगी का दावा करने वाले मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास भी शीर्ष नेतृत्व के प्रति काफी नरमी से बयान देते हुए दिखाई दिये थे।

प्रताप सिंह खचरियावास ने मंगलवार की सुबह में केंद्रीय आलाकमान के गुस्से को ठंडा करने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन का नाम न लेते हुए कहा था कि ,इतना जल्दी पर्यवेक्षकों को नाराज नहीं होना चाहिए। ऐसे गुस्सा राजनीति में नहीं होता। अनुशासनात्मक कार्रवाई तो हमें भाजपा पर करनी चाहिए। हमें भाजपा के विधायकों तोड़ने चाहिए। हम अपने लोगों से नहीं लड़ना चाहते, हमें तो भाजपा से लड़ना है।

Web Title: Rajasthan Congress Crisis: Gehlot camp is soft on Sachin Pilot, Minister Rajendra Singh Guha said, "There is no one other than Sachin Pilot"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे