राजस्थान CM गहलोत का BJP पर हमला, कहा-सेना की उपलब्धि के पीछे छिपकर चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी

By भाषा | Published: April 11, 2019 07:55 PM2019-04-11T19:55:49+5:302019-04-11T19:56:15+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: ’ गहलोत जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चीज का श्रेय खुद लेना चाहते हैं।’

Rajasthan CM Gehlot assault, said - Modi wants to win the election secretly behind the achievement of the army | राजस्थान CM गहलोत का BJP पर हमला, कहा-सेना की उपलब्धि के पीछे छिपकर चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी

राजस्थान CM गहलोत का BJP पर हमला, कहा-सेना की उपलब्धि के पीछे छिपकर चुनाव जीतना चाहते हैं मोदी

Highlightsगहलोत ने कहा कि केंद्र में संप्रग की सरकार आई तो ‘हम चाहेंगे कि नोटबंदी की यह जांच हो कि इसमें कितना बड़ा घोटाला हुआ है।उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के जुमले तो बहुत हो चुके हैं पर देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना की उपलब्धि के पीछे छिपकर, धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं। गहलोत ने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी के जमाने में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए गए पर उसके नाम पर राजनीति नहीं की गयी।

इंदिरा गांधी ने कभी उस पर वोट नहीं मांगे, यह नहीं कहा कि मेरी यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। यही कहा कि यह सेना की उपलब्धि है और हमें उस पर गर्व है।’’ गहलोत जयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल के समर्थन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर चीज का श्रेय खुद लेना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि मोदी सैनिकों की बहादुरी के पीछे छिपकर चुनाव जीतना चाहते हैं।‘‘ सर्जिकल स्ट्राइक की गयी ... हम सैनिकों को, उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं लेकिन ये उसके नाम पर आज चुनाव जीतना चाहते हैं...आप (मोदी) धर्म के नाम पर, राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के शासन में पूरे देश में भय का, आतंक का, हिंसा का माहौल हो गया है।

गहलोत ने कहा कि केंद्र में संप्रग की सरकार आई तो ‘हम चाहेंगे कि नोटबंदी की यह जांच हो कि इसमें कितना बड़ा घोटाला हुआ है। पूरे देश को बर्बाद कर दिया, मजदूरों को घरों में बैठना पड़ गया, धंधे बंद हो गए, व्यापारियों के व्यापार चौपट हो गए। कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया।’ गहलोत ने कहा ,‘ भाजपा के पास ट्रक भर - भर के पैसा जा रहा है उसके ऑफिस बन रहे हैं पूरे देश में। केवल उत्तर प्रदेश में ही उसके 56 ऑफिस बन गए। वह बताए कि इतना पैसा कहां से आ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मोदी के जुमले तो बहुत हो चुके हैं पर देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है।’’ 

Web Title: Rajasthan CM Gehlot assault, said - Modi wants to win the election secretly behind the achievement of the army



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Rajasthan Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/rajasthan.