राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी के रहे खाली हाथ, विपक्षी पार्टी कांग्रेस फायदे में रही!

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: October 25, 2019 06:04 IST2019-10-25T06:04:18+5:302019-10-25T06:04:33+5:30

राजस्थान के इस विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी खाली हाथ, तो कांग्रेस फायदे में रही है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मण्डावा उपचुनाव में भारी मतों से विजयी हुई रीटा चौधरी को हार्दिक बधाई.

Rajasthan bypoll: Congress candidate Rita Chaudhary win Mandawa seat | राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी के रहे खाली हाथ, विपक्षी पार्टी कांग्रेस फायदे में रही!

File Photo

Highlightsराजस्थान विधानसभा की दो सीटों- मंडावा व खींवसर में हुए उपचुनाव में मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला को हरा दिया है.खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल कांग्रेस से कांटे की टक्कर में चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा को हराया है.

राजस्थान विधानसभा की दो सीटों- मंडावा व खींवसर में हुए उपचुनाव में मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी ने भाजपा की सुशीला को हरा दिया है, लेकिन खींवसर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नारायण बेनीवाल कांग्रेस से कांटे की टक्कर में चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा को हराया है.

राजस्थान के इस विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी खाली हाथ, तो कांग्रेस फायदे में रही है. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मण्डावा उपचुनाव में भारी मतों से विजयी हुई रीटा चौधरी को हार्दिक बधाई. खींवसर उपचुनाव सभी ने एकजुट होकर मजबूती से लड़ा, जहां लोकसभा चुनावों में इस सीट पर लगभग 55000 का डिफरेंस रहा वहीं सिर्फ 5 महीने बाद करीब 4630 का अंतर हमारे लिए जीत के समान ही है.

याद रहे, राजस्थान में विधानसभा की इन दो सीटों- खींवसर और मंडावा के लिए इस सोमवार को मतदान हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में नागौर की खींवसर सीट से विधायक बने हनुमान बेनीवाल और झुंझुनू की मंडावा सीट से विधायक बने नरेंद्र खींचड लोकसभा चुनाव 2019 जीत गए थे, जिसके कारण इन सीटों पर उपचुनाव हुआ था.

मंडावा सीट बीजेपी के पास थी, लेकिन इस सीट पर कांग्रेस जीत गई है, तो खींवसर सीट सियासी समझौते के तहत बीजेपी ने आरएलपी को दे दी थी, जहां से आरएलपी ने फिर से जीत दर्ज करवाई है.

Web Title: Rajasthan bypoll: Congress candidate Rita Chaudhary win Mandawa seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे