राजस्थानः उपचुनाव में उलटफेर की चर्चा, कांग्रेस पाएगी या बीजेपी गंवाएगी?

By प्रदीप द्विवेदी | Published: October 23, 2019 04:15 PM2019-10-23T16:15:22+5:302019-10-23T16:15:22+5:30

दोनों विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर 2019 की सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक हार-जीत की तस्वीर नजर आ जाएगी.

Rajasthan By Election pre Result analysis of Mandava and Khinvsar assembly seat | राजस्थानः उपचुनाव में उलटफेर की चर्चा, कांग्रेस पाएगी या बीजेपी गंवाएगी?

राजस्थानः उपचुनाव में उलटफेर की चर्चा, कांग्रेस पाएगी या बीजेपी गंवाएगी?

Highlightsउपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर 2019 की सुबह 8 बजे से शुरू होगीनतीजों के उलटफेर के अनुमान लगाए जा रहे हैं.

राजस्थान की दो विधानसभा सीटों के लिए उप-चुनाव हो जाने के बाद से कौन कामयाब रहेगा, क्या उलटफेर होगा, कांग्रेस पाएगी या बीजेपी गंवाएगी, जैसे सवालों पर सियासी चर्चाएं जारी हैं.

उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं जिले की मंडावा व नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर हुए मतदान में मंडावा में 69.62 प्रतिशत, तो खींवसर में 62.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. क्योंकि, यह मतदान पिछली बार के मुकाबले कम है, लिहाजा नतीजों के उलटफेर के अनुमान लगाए जा रहे हैं.

मंडावा में कांग्रेस की रीटा चौधरी के सामने भाजपा की सुशीला सीगड़ा हैं, तो खींवसर में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा के सामने भाजपा समर्थित आरएलपी के नारायण बेनीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के पास इस उप-चुनाव में खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन जीत जाती है तो विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल बढ़ेगा.

दोनों विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना 24 अक्टूबर 2019 की सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक हार-जीत की तस्वीर नजर आ जाएगी.

Web Title: Rajasthan By Election pre Result analysis of Mandava and Khinvsar assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे