राजस्थान : पुजारी की मौत के मामले में भाजपा का धरना जारी

By भाषा | Published: April 10, 2021 11:52 PM2021-04-10T23:52:43+5:302021-04-10T23:52:43+5:30

Rajasthan: BJP's strike in the case of priest's death continues | राजस्थान : पुजारी की मौत के मामले में भाजपा का धरना जारी

राजस्थान : पुजारी की मौत के मामले में भाजपा का धरना जारी

जयपुर, 10 अप्रैल राजस्थान के दौसा जिले में एक पुजारी की मौत के मामले में भाजपा नेताओं का जयपुर में पुजारी के शव के साथ धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

धरने पर बैठे राज्यसभा सदस्य डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि शम्भू पुजारी को न्याय नहीं मिलने तक भाजपा का धरना जारी रहेगा। भाजपा नेता और कार्यकर्ता महुआ के शम्भू पुजारी की मौत के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर जयपुर के सिविल लाइन फाटक पर धरना दे रहे हैं।

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ‘‘सरकार को जगाने के लिए’’ लालटेन रैली निकाली।

उल्लेखनीय है कि दौसा के महुआ में अस्थमा बीमारी से पीड़ित एक पुजारी की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने उसकी जमीन की रजिस्ट्री को रद्द करवाने, मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर महुआ में उसके शव के साथ धरना प्रदर्शन शुरू किया। धरने में बाद में भाजपा नेता भी शामिल हो गये। बृहस्पतिवार को यहां सिविल लाईंस रेलवे फाटक पास शव के साथ धरना शुरू कर दिया।

राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी इस बारे में मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक से तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: BJP's strike in the case of priest's death continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे