राजस्थान: भाजपा ने विधायक के कथित वीडियो को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

By भाषा | Updated: November 28, 2020 19:08 IST2020-11-28T19:08:05+5:302020-11-28T19:08:05+5:30

Rajasthan: BJP targets Congress government over alleged video of MLA | राजस्थान: भाजपा ने विधायक के कथित वीडियो को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

राजस्थान: भाजपा ने विधायक के कथित वीडियो को लेकर कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

जयपुर, 28 नवंबर राजस्‍थान में गहलोत सरकार की स्थिरता को लेकर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जारी बयानबाजी के बीच भाजपा नेताओं ने कांग्रेस विधायक के ही एक कथित वीडियो को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष सतीश पूनियां ने कहा है कि मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत को अपनी ही पार्टी के एक विधायक के बयान को देखना चाहिए कि राजस्‍थान में 'हार्स ट्रेडिंग' किसने की है?

पूनियां ने शुक्रवार को एक वीडियो ट्विटर पर साझा किया जिसमें कांग्रेस विधायक महेंद्रजीत मालवीय कथित तौर पर यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘‘भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायकों ने सरकार का समर्थन करने के लिए 10 करोड़ रुपये लिए।’’

मालवीय जनसभा में दिए अपने भाषण में कथित तौर पर कह रहे हैं कि ‘‘बीटीपी के विधायकों ने राज्‍यसभा चुनाव और बाद के राजनीतिक संकट के दौरान कांग्रेस सरकार का समर्थन करने के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये लिए।’’

पूनियां ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘हम बोलेंगे तो बोलोगे कि बोलता है... मुख्‍यमंत्री गहलोत जी ,‘‘घोड़ा खरीद’’ या आपके शब्दों में ‘‘बकरा मंडी’’ जो भी है, पर कृपया प्रकाश डालें; भाषण देने वाले कांग्रेस के शीर्ष नेता आपकी बाडेबंदी के दौरान मेरे द्वारा उठाये गये सवालों की पुष्टि कर रहे हैं।’’

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इसे लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा। शेखावत ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘गहलोत सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों और जनमत से खिलवाड़ कर रही है और यह किसी से छिपा नहीं है, पर अब पार्टी के ही वरिष्ठ विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय की आम जनता के सामने स्वीकारोक्ति से साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री गहलोत को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।’’

शेखावत ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘‘राज्य सरकार द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर विधानसभा में हासिल किया गया विश्वास मत वास्तव में जनता से किया गया छल था, इसी प्रकार राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत भी संदेहास्पद है।’’

इस कथित वीडियो और मालवीय के बयान के बारे में मालवीय तथा बीटीपी के विधायकों रामप्रसाद और राजकुमार रोत से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: BJP targets Congress government over alleged video of MLA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे