राजस्थानः प्रतापगढ़-जयपुर हाइवे पर एक बेकाबू ट्रक ने बारातियों को रौंदा, 10 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 19, 2019 01:20 AM2019-02-19T01:20:25+5:302019-02-19T02:06:32+5:30

हादसा राजस्थान के प्रतापगढ़-जयपुर नेशनल हाइवे पर अंबावली गांव के निकट हुआ। हादसे में 10 लोगों की मौत और दर्जनों के घायल होने की खबर मिल रही है।

Rajasthan: At least 10 people died after they were run over by a truck on Pratapgarh-Jaipur Highway | राजस्थानः प्रतापगढ़-जयपुर हाइवे पर एक बेकाबू ट्रक ने बारातियों को रौंदा, 10 लोगों की मौत

राजस्थानः प्रतापगढ़-जयपुर हाइवे पर एक बेकाबू ट्रक ने बारातियों को रौंदा, 10 लोगों की मौत

राजस्थान के प्रतापढ़-जयपुर हाइवे के अंबावली गांव में एक बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 35 अन्य लोग घायल हो गए जिसमें कई की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार की शाम को गांव में बारात निकल रही थी। तभी एक बेकाबू ट्रक आया और लोगों को रौंदता हुआ गुजर गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। शवों और घायलों को सादड़ी अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

छोटी सादडी के सर्किल अधिकारी विजय पाल सिंह संधू ने बताया कि निम्बाहेडा से बांसवाडा जा रहे राष्ट्रीय राज मार्ग 113 पर रामदेव मंदिर के पास एक तेज गति से आ रहा अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे जा रहे एक बिंदोली जुलूस में घुस गया। हादसे में जुलूस में शामिल चार बच्चो सहित 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 अन्य लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को छोटी सादडी के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को उदयपुर रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये राजकीय चिकित्सालय की शवगृह में रखवाया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दौलतराम (60), भारत (30), शुभम (5), छोटू (5), दिलीप (11), अर्जुन (15), ईशु (19), रमेश (30) और करण (28) के रूप में हुई है।


लोगों को कुचलने के बाद ट्रक चालक कुछ ही दूरी पर ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। सिंह ने बताया कि सभी लोग गाडिया लोहर जाति के हैं और सड़क किनारे जा रहे बिंदोली जुलूस में शामिल थे। आशंका है कि अंधेरे की वजह से ट्रक चालक को बिंदोली जुलूस में चल रहे लोग दिखाई नहीं दिए और यह हादसा हो गया।वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Web Title: Rajasthan: At least 10 people died after they were run over by a truck on Pratapgarh-Jaipur Highway

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे