Rajasthan Assembly: "रात्रि विश्राम और धरना, राजस्थान विधानसभा, जयपुर", कांग्रेस के 50 विधायक आसन के सामने बैठे, आखिर क्या है वजह, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 6, 2024 13:01 IST2024-08-06T13:00:35+5:302024-08-06T13:01:50+5:30

Rajasthan Assembly: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार सुबह 'एक्स' पर धरने की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "रात्रि विश्राम और धरना, राजस्थान विधानसभा, जयपुर।"

Rajasthan Assembly live update 50 Congress MLAs continue protest overnight suspension MLA Mukesh Bhakar see video watch Night strike Jaipur | Rajasthan Assembly: "रात्रि विश्राम और धरना, राजस्थान विधानसभा, जयपुर", कांग्रेस के 50 विधायक आसन के सामने बैठे, आखिर क्या है वजह, देखें वीडियो

file photo

Highlightsपूरी रात विधानसभा में आसन के सामने धरना दिया। धरना सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे शुरू किया था।गद्दे बिछाकर धरने पर बैठे और रात भर भजन गाए।

Rajasthan Assembly: विधायक मुकेश भाकर को निलंबित किए जाने और उन्हें सदन से बाहर ले जाने के लिए मार्शल द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के लगभग 50 विधायकों ने सोमवार को पूरी रात विधानसभा में आसन के सामने धरना दिया। कांग्रेस के विधायकों ने यह धरना सोमवार शाम लगभग साढ़े चार बजे शुरू किया था और वे पूरी रात सदन में बैठे रहे। विधायक सदन में गद्दे बिछाकर धरने पर बैठे और रात भर भजन गाए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मंगलवार सुबह 'एक्स' पर धरने की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "रात्रि विश्राम और धरना, राजस्थान विधानसभा, जयपुर।"

उल्लेखनीय है कि सोमवार शाम सभापति संदीप शर्मा ने निलंबित किए गए कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को सदन से बाहर जाने को कहा था। इसके बाद, मार्शल और कांग्रेस के विधायकों के बीच तनातनी और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई थी। सभापति ने सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी थी। कांग्रेस की महिला विधायकों ने आरोप लगाया था कि मार्शल ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद पार्टी विधायक धरने पर बैठ गए। 

Web Title: Rajasthan Assembly live update 50 Congress MLAs continue protest overnight suspension MLA Mukesh Bhakar see video watch Night strike Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे