पहली बार राजस्थान विधानसभा में दिखेंगी ओलंपिक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया, इस सीट से दर्ज की जीत

By धीरेंद्र जैन | Published: December 14, 2018 05:51 AM2018-12-14T05:51:53+5:302018-12-14T05:51:53+5:30

पूनिया दो बार ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वहीं 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा में देश को स्वर्ण दिला चुकी हैं.

rajasthan assembly: Krishna Poonia is Now an MLA in Rajasthan | पहली बार राजस्थान विधानसभा में दिखेंगी ओलंपिक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया, इस सीट से दर्ज की जीत

पहली बार राजस्थान विधानसभा में दिखेंगी ओलंपिक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया, इस सीट से दर्ज की जीत

राजस्थान में खेल संघों से जुडे़ पदाधिकारी तो विधायक बन चुके हैं, लेकिन पहली बार ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुका कोई खिलाड़ी विधानसभा में दिखेगा. ये खिलाड़ी हैं कृष्णा पूनिया, जो सादुलपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुनी गई हैं.

पूनिया दो बार ओलंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. वहीं 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में चक्का फेंक प्रतिस्पर्धा में देश को स्वर्ण दिला चुकी हैं. वे बसपा के मनोज न्यांगली को पराजित कर विधायक बनी हैं. पूनिया ने दूसरी बार विधायक का चुनाव लड़ा है. पिछले चुनाव में उन्हें मनोज न्यांगली से ही हार का सामना करना पड़ा था.

पूनिया से पहले अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी हंगामीलाल मेवाड़ा आसींद से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. राजस्थान क्र केट संघ के अध्यक्ष रहे सी. पी. जोशी नाथद्वारा से, राजस्थान हैंडबाल संघ के अध्यक्ष रूपाराम धनदै जैसलमेर से, राजस्थान नेटबाल संघ के अध्यक्ष लालचंद कटारिया झोटवाड़ा से, जयपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष महेश जोशी हवामहल से तथा बाडमेर जिला क्रि केट संघ के अध्यक्ष हेमाराम चैधरी गुढा मलानी से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.

वहीं सिरोही क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संयम लोढा निर्दलीय विधायक के रूप में सिरोही से चुने गए हैं. इसी प्रकार आदर्श नगर विधायक रफीक खान गोल्फ खिलाड़ी हैं. बीकानेर पश्चिम से जीते बी. डी. कल्ला भी राजस्थान साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष रहे हैं.

Web Title: rajasthan assembly: Krishna Poonia is Now an MLA in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे