जयपुर, 20 सितंबरःराजस्थान मे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के ताबड़तोड़ दो दौरों के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। शाह का जयपुर दौरा खत्म होने के बाद राहुल ने उदयपुर संभाग में चुनावी रैली को खासा अहम माना जा रहा है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस आदिवासी इलाके में अपना खासा प्रभाव छोड़ना चाहती है। इसी वजह से राहुल गांधी का यहां दौरा रखा गया है क्योंकि इस आदिवासी बाहुल्य इलाके से मेवाड़-वागड़ की करीब 28 सीट पर कांग्रेस विजय पाने की कोशिश करने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रही है।
यही वजह रही है कि प्रदेश कांग्रेस ने संभागीय संकल्प रैलियों की शुरुआत चित्तौडग़ढ़ के सांवलिया सेठ से की थी। उदयपुर संभाग का क्षेत्र चुनने के बाद राहुल गांधी की बड़ी सभा कर कांग्रेस एक नया संदेश देने की कोशिश में जुटी है।
राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर करीब डेढ़ महीने बाद आ रहे हैं। उन्होंने इस बार डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा को चुना है और वह 12. 30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद वह यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए सागवाड़ा में संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे और करीब डेढ़ बजे आमजन को संबोधित करेंगे।
इसके बाद वह ढाई बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई नेता मौजूद रहेंगे।
राहुल गांधी ने अपने दौरे की खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,' आज राजस्थान के डूंगरपुर ज़िला में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर आने वाले चुनाव की तैयारीयों में सम्मिलित रहूँगा। 1:30 बजे सागवाड़ा के भिखा-भाई कॉलेज (स्पोर्ट्स ग्राउंड) में, एक जन-सभा के माध्यम से, यहां के यशस्वी लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा।'