लाइव न्यूज़ :

राजस्थान चुनावः राहुल गांधी आज डूंगरपुर जिले के दौरे पर, इस वजह से चुना यह क्षेत्र! 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 20, 2018 09:58 IST

Rahul Gandhi visit Dungarpur District Today Updates in Hindi:राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर करीब डेढ़ महीने बाद आ रहे हैं। उन्होंने इस बार डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा को चुना है और वह 12. 30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे।

Open in App

जयपुर, 20 सितंबरःराजस्थान मे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह के ताबड़तोड़ दो दौरों के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। शाह का जयपुर दौरा खत्म होने के बाद राहुल ने उदयपुर संभाग में चुनावी रैली को खासा अहम माना जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि कांग्रेस आदिवासी इलाके में अपना खासा प्रभाव छोड़ना चाहती है। इसी वजह से राहुल गांधी का यहां दौरा रखा गया है क्योंकि इस आदिवासी बाहुल्य इलाके से मेवाड़-वागड़ की करीब 28 सीट पर कांग्रेस विजय पाने की कोशिश करने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाह रही है।

यही वजह रही है कि प्रदेश कांग्रेस ने संभागीय संकल्प रैलियों की शुरुआत चित्तौडग़ढ़ के सांवलिया सेठ से की थी। उदयपुर संभाग का क्षेत्र चुनने के बाद राहुल गांधी की बड़ी सभा कर कांग्रेस एक नया संदेश देने की कोशिश में जुटी है। 

राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर करीब डेढ़ महीने बाद आ रहे हैं। उन्होंने इस बार डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा को चुना है और वह 12. 30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे। इसके बाद वह यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए सागवाड़ा में संकल्प रैली को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे और करीब डेढ़ बजे आमजन को संबोधित करेंगे। 

इसके बाद वह ढाई बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक, प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। 

राहुल गांधी ने अपने दौरे की खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,' आज राजस्थान के डूंगरपुर ज़िला में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मिलकर आने वाले चुनाव की तैयारीयों में सम्मिलित रहूँगा। 1:30 बजे सागवाड़ा के भिखा-भाई कॉलेज (स्पोर्ट्स ग्राउंड) में, एक जन-सभा के माध्यम से, यहां के यशस्वी लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा।' वहीं, आपको बता दें, इससे पहले राहुल गांधी ने 11 अगस्त को जयपुर का दौरा किया था और उन्होंने एक रोड-शो व सभा की थी। इस दौरान कांग्रेस ने दावा किया था राहुल गांधी के दौरे के दौरान 3 लाख लोगों का हुजूम उमड़ा था। 

टॅग्स :राजस्‍थान चुनावराहुल गांधीकांग्रेससचिन पायलटअशोक गहलोतराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट