राजस्थानः  BJP के लिए बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस, NCP और लोकतांत्रिक जनता दल एक साथ देंगे चुनौती 

By अनुभा जैन | Published: November 1, 2018 06:58 PM2018-11-01T18:58:20+5:302018-11-01T18:58:54+5:30

सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने विधानसभा के साथ लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति बदलते हुये गठबंधन का फैसला लिया है। 

rajasthan assembly election: congress, NCP and loktantrik janata dal alliance rahul gandhi | राजस्थानः  BJP के लिए बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस, NCP और लोकतांत्रिक जनता दल एक साथ देंगे चुनौती 

राजस्थानः  BJP के लिए बढ़ी मुश्किलें, कांग्रेस, NCP और लोकतांत्रिक जनता दल एक साथ देंगे चुनौती 

एक अहम फैसला करते हुये केंद्रिय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने यह घोषणा कि है कि पार्टी अकेले नहीं गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ कांग्रेस अब एनसीपी और शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के गठबंधन के साथ राजस्थान चुनाव मैदान में उतरेगी। 

अभी तक कांग्रेस के दिग्गज नेता जिनमें सचिन पायलट आदि कांग्रेस द्वारा बिना गठबंधन के अकेले चुनाव लड़ने की बातें कर रहे थे। लेकिन, सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने विधानसभा के साथ लोकसभा के चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीति बदलते हुये गठबंधन का फैसला लिया है। 

वहीं, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने दो दिनों की बैठक के बाद 90 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया। फाइनल सूची को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, अशोक गहलोत, अंबिका सोनी व अन्य कांग्रेसियों की उपस्थिति में केंद्रिय चुनाव समिति की बैठक में रखा गया। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी इन नामों पर अंतिम निर्णय करेंगे। 

हर सीट पर महामंथन के बाद व कई राउंड की बैठकों के पश्चात एआईसीसी महासचिव अशोक गहलोत, राजस्थान पीसीसी चीफ सचिन पायलेट, प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से सलाह कर स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलेजा ने नामों की सूची को अंतिम रूप दिया। 

इस सूची में पूर्व सांसदों, वर्तमान विधायकों के साथ अविवादिन कांग्रेसियों को इस सूची में स्थान मिल पाया है। यह सूची माना जा रहा है दिवाली के पश्चात जारी होगी।

Web Title: rajasthan assembly election: congress, NCP and loktantrik janata dal alliance rahul gandhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे