राजस्थान चुनावः कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 18 उम्मीदवारों का किया ऐलान

By रामदीप मिश्रा | Published: November 18, 2018 02:14 PM2018-11-18T14:14:14+5:302018-11-18T14:29:17+5:30

इस लिस्ट में पार्टी ने बीकानेर पूर्वी से यशपाल गहलोत को मैदान में उतारा है। वहीं, बीकानेर पश्चिमी से डीबी कल्ला को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पाली से महावीर राजपुरोहित को, किशनगढ़ से नंदराम ठकन को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Rajasthan Assembly election 2018: Congress releases third list of 18 candidates | राजस्थान चुनावः कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 18 उम्मीदवारों का किया ऐलान

राजस्थान चुनावः कांग्रेस ने जारी की तीसरी लिस्ट, 18 उम्मीदवारों का किया ऐलान

कांग्रेस ने राजस्थानविधानसभा चुनाव के लिए रविवार (18 नवंबर) को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें उसने 18 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इससे पहले शनिवार को उसने दूसरी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में 32 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। 

इस लिस्ट में पार्टी ने बीकानेर पूर्वी से यशपाल गहलोत को मैदान में उतारा है। वहीं, बीकानेर पश्चिमी से डीबी कल्ला को टिकट दिया गया है। इसके अलावा पाली से महावीर राजपुरोहित को, किशनगढ़ से नंदराम ठकन को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

तीसरी सूची के उम्मीदवार

नोहर से अमित चाचन
बीकानेर वेस्ट से बीडी कल्ला
बीकानेर ईस्ट से यशपाल गहलोत
खंडेला से सुभाष मील 
तिजारा इमामुद्दीन अहमद खान
किशनगढ़ बास से डॉ. करण सिंह यादव
मुंडावर से सहयोगी लोकतांत्रिक जनता दल
नगर से मुरारीलाल गुर्जर
भरतपुर और मालपुरा से सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल
किशनगढ़ से नंदराम थाकन
जैतारण से दिलीप चौधरी
पाली से महावीर राजपुरोहित
बाली से सहयोगी एनसीपी
सुमेरपुर से रंजू रामावत
कुशलगढ़ से सहयोगी लोकतांत्रिक जनता दल
आसिंद से मनीष मेवाड़ा
केशवरायपाटन से राकेश बोयत 



आपको बता दें, शनिवार को 32 उम्मीदवारों की जारी दूसरी सूची में सबसे प्रमुख नाम पूर्व सांसद मानवेंद्र सिहं का था, जो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन विधानसभा में चुनौती देंगे। मानवेंद्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहे जसवंत सिंह के पुत्र हैं। 

झालरापाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सीट है, जहां से उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र सिंह हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। पहली सूची में अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सी.पी. जोशी जैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नाम थे। 

गहलोत सरदारपुरा विधानसभा सीट से, सचिन पायलट टोंक से और सीपी जोशी नाथद्वारा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी सात दिसंबर को मतदान होगा। 

झालरापाटन की सीट पारंपरिक रूप से भाजपा के खाते में रही है। मुख्यमंत्री राजे 2003 से यहां से तीन बार विधायक चुनी जा चुकी हैं और चौथी बाद दावेदारी की हैं। 

English summary :
Rajasthan Vidhan Sabha Elections 2018: Congress has released its third list for the Rajasthan assembly elections 2018 on 18th November, Sunday in which the party has declared 18 candidates. Earlier on Saturday, Congress had issued second list in which 32 candidates were announced.


Web Title: Rajasthan Assembly election 2018: Congress releases third list of 18 candidates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे