राजस्थान: विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 16 उम्मीदवार मैदान में

By भाषा | Published: October 13, 2021 08:21 PM2021-10-13T20:21:42+5:302021-10-13T20:21:42+5:30

Rajasthan: 16 candidates in fray after withdrawal of nominations in assembly by-elections | राजस्थान: विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 16 उम्मीदवार मैदान में

राजस्थान: विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 16 उम्मीदवार मैदान में

जयपुर, 13 अक्टूबर राजस्थान की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में नामांकनों की जांच और नाम वापसी के बाद कुल 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं। इनमें से वल्लभनगर से नौ और धरियावद से सात उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत कुल 29 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र दाखिल किए। संवीक्षा के दौरान सुरक्षा राशि, पार्टी द्वारा दिया जाने वाले फार्म ए व बी, प्रस्तावकों की संख्या तथा अन्य कारणों से छह उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज हो गए। कुल 23 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए।

उन्होंने बताया कि बुधवार को नाम वापसी के आखिरी दिन सात उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया। इस तरह दोनों विधानसभा सीटों पर कुल 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।

गौरतलब है कि दोनों विधानसभा सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि दो नवंबर को मतगणना होगी। दोनों विधानसभा सीटों में कुल पांच लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2, 53,831 व धरियावद में 2,57,624 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rajasthan: 16 candidates in fray after withdrawal of nominations in assembly by-elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे