राज ठाकरे ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, विधानसभा चुनाव में साथ आने का संकेत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: July 9, 2019 08:32 AM2019-07-09T08:32:47+5:302019-07-09T08:32:47+5:30

राज ठाकरे ने कहा कि मुलाकात के दौरान जो मुद्दे मैंने रखे उस पर सोनिया गांधी ने सहमति जाहिर की. उन्होंने कहा कि देश को बड़े जनआंदोलन की जरूरत है और इसके लिए सभी विरोधी दलों को एक मंच पर आना होगा.

Raj Thackeray Meets Sonia Gandhi Discusses Political Issues | राज ठाकरे ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, विधानसभा चुनाव में साथ आने का संकेत

आधे घंटे की इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने आज दिल्ली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान ईवीएम मुख्य विषय रहा. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ को महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव मतपत्रों से कराने बाबत निवेदन पत्र देने के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने दस जनपथ पर सोनिया गांधी से मुलाकात की.

इस मुलाकात की खबर जंगल में आग की तरह फैली और राजनीतिक पंडित अलग-अलग कयास लगाने में जुट गए. वहीं, राज ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि मुलाकात के दौरान ईवीएम पर अंदेशा, महाराष्ट्र में अगले विधानसभा चुनाव में मतपत्रों का उपयोग और लोकसभा चुनाव के परिणाम पर चर्चा हुई.

राज ने कहा कि मुलाकात के दौरान जो मुद्दे मैंने रखे उस पर सोनिया गांधी ने सहमति जाहिर की. उन्होंने कहा कि देश को बड़े जनआंदोलन की जरूरत है और इसके लिए सभी विरोधी दलों को एक मंच पर आना होगा. मनसे प्रमुख ने स्पष्ट किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के विरोध में कई रैलियां की थीं. वहीं, राकांपा प्रमुख शरद पवार से भी इस संबंध में कई बार चर्चा हो चुकी है.

विधानसभा चुनाव में एकसाथ?
सूत्रों के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और मनसे के एकसाथ चुनाव लड़ने पर भी राज ठाकरे की सोनिया गांधी से चर्चा हुई है. आधे घंटे की इस मुलाकात को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.

Web Title: Raj Thackeray Meets Sonia Gandhi Discusses Political Issues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे