‘मॉब लिंचिंग’ के खिलाफ कानून के लिए आवाज उठायें खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले दल: जमीयत प्रमुख

By भाषा | Published: August 30, 2021 09:07 PM2021-08-30T21:07:55+5:302021-08-30T21:07:55+5:30

Raising voice for law against 'mob lynching', parties calling themselves secular: Jamiat chief | ‘मॉब लिंचिंग’ के खिलाफ कानून के लिए आवाज उठायें खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले दल: जमीयत प्रमुख

‘मॉब लिंचिंग’ के खिलाफ कानून के लिए आवाज उठायें खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले दल: जमीयत प्रमुख

मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किये जाने (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सोमवार को कहा कि खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाले राजनीतिक दलों को इस अपराध के खिलाफ कानून बनाने के लिए आवाज उठानी चाहिए। जमीयत की ओर से जारी बयान के मुताबिक, संगठन की कार्यसमिति की बैठक में मदनी ने कहा, ‘‘ उच्चतम न्यायालय के सख्त निर्देश के बाद भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। क्या यह संभव है कि ऐसा करने वालों को राजनीतिक संरक्षण और समर्थन न मिला हो?’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दल, खासकर जो खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं, वो खुलकर सामने आएं और इसके खिलाफ कानून बनाने के लिए आवाज और व्यावहारिक कदम उठायें। सिर्फ निंदा करना ही काफी नहीं है।’’ मदनी के अनुसार, ‘‘ऐसी घटनाएं उस समय अचानक बढ़ जाती हैं, जब किसी राज्य में चुनाव होते हैं। यह बहुत चिंता की बात है।’’ उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में मुस्लिम समुदाय को सिर्फ शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। मदनी ने कहा, ‘‘ हमें अपनी नई पीढ़ी को उच्च शिक्षा से लैस करना होगा, ताकि वे इस वैचारिक टकराव से निपटने में शिक्षा को अपना हथियार बना सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Raising voice for law against 'mob lynching', parties calling themselves secular: Jamiat chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे