Himachal pradesh Rains News: हिमाचल में बारिश कहर, चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग अवरुद्ध, मरने वालों की संख्या बढ़कर 48

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 14, 2023 07:47 PM2023-08-14T19:47:29+5:302023-08-14T19:49:38+5:30

Himachal pradesh Rains News: उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई शव बरामद किए गए हैं।

Rains News: 48 killed in Himachal pradesh many still trapped at landslide-hit temple in Shimla Himachal rains Chandigarh-Manali highway blocked flood in Mandi see video | Himachal pradesh Rains News: हिमाचल में बारिश कहर, चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग अवरुद्ध, मरने वालों की संख्या बढ़कर 48

photo-ani

Highlightsपवित्र महीने के एक महत्वपूर्ण दिन पर पूजा करने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ थी।शिव मंदिर के मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। अधिकारियों ने कहा कि घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

Himachal pradesh Rains News:हिमाचल प्रदेश में बारिश ने बुरा हाल कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 14 लोग शिमला के दो भूस्खलनों में मारे गए हैं। एक मंदिर में हुआ है। भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है, जिससे प्रमुख सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले में बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और कई शव बरामद किए गए हैं। शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है। सावन के पवित्र महीने के एक महत्वपूर्ण दिन पर पूजा करने के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ थी।

अधिकारियों ने कहा कि घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि यहां दूसरे भूस्खलन में फागली इलाके में मलबे से पांच शव निकाले गए हैं, जबकि 17 लोगों को बचाया गया है। बारिश के कारण कुछ जगह भूस्खलन हुए, जिसके चलते कई मुख्य सड़कें बंद हो गईं और कई घर ढह गए।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शिमला के समर हिल इलाके में शिव मंदिर के मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। सावन का महीना होने के कारण हादसे के वक्त मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। शिमला में दो जगह भूस्खलन हुआ है और मंदिर के पास हुआ भूस्खलन उनमें से एक है। शिमला में भारी बारिश हो रही है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि समर हिल इलाके में एक शिव मंदिर और फागली इलाके में एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ और मलबे से नौ शवों को बाहर निकाला गया है। भारी बारिश के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है। राज्य के आपात अभियान केंद्र के अनुसार, आपदा के कारण राज्य में 752 सड़कें बंद कर दी गयी हैं।

मौसम कार्यालय ने सोमवार को कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के 12 में से नौ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है और मंगलवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। सोलन जिले के जादोन गांव में बादल फटने से रविवार रात एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में बादल फटने के बाद दो मकान बह गए।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Rains News: 48 killed in Himachal pradesh many still trapped at landslide-hit temple in Shimla Himachal rains Chandigarh-Manali highway blocked flood in Mandi see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे