बारिश का कहर : मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

By भाषा | Updated: September 16, 2021 18:40 IST2021-09-16T18:40:39+5:302021-09-16T18:40:39+5:30

Rain havoc: Three members of the same family died due to house collapse | बारिश का कहर : मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

बारिश का कहर : मकान ढहने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 16 सितंबर जिले में बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से उसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।

अपर जिलाधिकारी (राजस्व) राजकुमार द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरायखानी गांव में भरत लाल जायसवाल (38) और उसका परिवार बुधवार रात अपने कच्चे मकान में सो रहा था। सुबह करीब चार बजे अचानक उनके घर की एक दीवार ढह गई। इस हादसे में भरत लाल, उसकी पत्नी गुलाबा देवी (34), बेटी साक्षी (10), भाभी रेखा देवी (45) और भांजी काजल(12) मलबे में दब गए।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकालकर आनन-फानन सुजानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने भरत लाल, गुलाबा देवी और साक्षी को मृत घोषित कर दिया जबकि रेखा और काजल का इलाज चल रहा है।

दूसरी घटना में सिकरारा थाना क्षेत्र के सकल देल्हा गांव निवासी उर्मिला देवी (47) बुधवार को अपने कच्चे मकान में सो रही थी तभी उसके मकान की जर्जर दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबने से उसकी मौत हो गयी।

अपर जिला अधिकारी ने बताया कि दोनों घटनाओं में मरे लोगों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rain havoc: Three members of the same family died due to house collapse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे