परिचालन क्षमता में सुधार के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता व आंकड़ों के विश्लेषण का सहारा लेगा रेलवे

By भाषा | Updated: November 3, 2020 23:17 IST2020-11-03T23:17:21+5:302020-11-03T23:17:21+5:30

Railways will resort to artificial intelligence and data analysis to improve operational efficiency | परिचालन क्षमता में सुधार के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता व आंकड़ों के विश्लेषण का सहारा लेगा रेलवे

परिचालन क्षमता में सुधार के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता व आंकड़ों के विश्लेषण का सहारा लेगा रेलवे

नयी दिल्ली, तीन नवंबर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने कहा है कि रेलवे अपनी परिचालन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और आंकड़ों के विश्लेषण का सहारा लेगा और इस संबंध में उसने हैदराबाद स्थित इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ समझौता किया है।

उन्होंने कहा कि रेलवे इस संबंध में अगले तीन महीनों में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा।

यादव ने कहा कि रेलवे बोर्ड ने हर जोन में एक मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त करने का फैसला किया है जिनकी जिम्मेदारी ‘एनालिटिक्स’ और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) में उभरती तकनीकों पर नज़र रखने और रेल प्रणाली में उनका उपयोग होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास यात्रियों से संबंधित आंकड़े, ट्रेन संचालन से संबंधित आंकड़े, माल ढुलाई के आंकड़े और यहां तक ​​कि परिसंपत्ति से संबंधित आंकड़े भी हैं। हम एआई और एनालिटिक्स की मदद से इस सभी आंकड़ों का विश्लेषण करना चाहते हैं और इसका उपयोग यात्री आरक्षण व्यवस्था प्रणाली (पीआरएस), नयी ट्रेनों की शुरूआत और संपत्ति प्रबंधन में भी करना चाहते हैं। हमने इसके लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के साथ समझौता किया है।’’

इस बीच रेलवे ने इस मकसद से पिछले दो महीनों में 88 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है और हर जोन तथा डिविजन में इस तरह के प्रशिक्षण अन्य अधिकारियों को दिए जाएंगे।

Web Title: Railways will resort to artificial intelligence and data analysis to improve operational efficiency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे