रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट बुक करने की दी अनुमति, भीड़ कंट्रोल करने के लिए वेटिंग में सिर्फ इतने टिकटों की हो पाएगी बुकिंग

By सुमित राय | Updated: May 13, 2020 22:38 IST2020-05-13T22:07:20+5:302020-05-13T22:38:01+5:30

स्पेशल ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम में बदलाव किया है और लिमिटेड वेटिंग टिकट जारी करने का निर्देश दिया है।

Railways to allow limited waiting lists to tackle passenger rush in Special train | रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट बुक करने की दी अनुमति, भीड़ कंट्रोल करने के लिए वेटिंग में सिर्फ इतने टिकटों की हो पाएगी बुकिंग

रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट बुक करने की दी अनुमति, भीड़ कंट्रोल करने के लिए वेटिंग में सिर्फ इतने टिकटों की हो पाएगी बुकिंग

Highlightsविशेष यात्री ट्रेनों में यात्रियों को प्रतीक्षा सूची में टिकट जारी करने की अनुमति दे दी है।प्रतीक्षा सूची 22 मई से चलने वाली ट्रेनों पर लागू होगी, जिसके लिए बुकिंग 15 मई से शुरू होगी।

भारतीय रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत 12 मई से कर दी है और नई दिल्ली से 15 जोड़ी ट्रेन चलाने का फैसला किया। रेल मंत्रालय ने बुधवार को अपने पहले के आदेश में बदलाव किया और विशेष यात्री ट्रेनों में भी यात्रियों को प्रतीक्षा सूची में टिकट जारी करने की अनुमति दे दी। हालांकि इसके लिए लिमिटेड वेटिंग टिकट जारी करने का निर्देश दिया गया है।

लोकमत संवाददाता संतोष ठाकुर को मिली जानकारी के अनुसार प्रतीक्षा सूची 22 मई से चलने वाली ट्रेनों पर लागू होगी, जिसके लिए बुकिंग 15 मई से शुरू होगी। नए आदेश के अनुसार एसी-1 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 20 वेटिंग, एसी-2 में 50, एसी-3 व एसी चेयर कार में 100 वेटिंग और स्लीपर में 200 वेटिंग टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।

किस श्रेणी में कितना वेटिंग लिस्ट

एसी फर्स्ट - 20
एग्जीक्यूटिव क्लास - 20
एसी सेकंड - 50
एसी थर्ड - 100
एसी चेयर कार - 100
स्लीपर - 200

टिकट रद्द करने के नियम में भी बदलाव

रेलवे ने टिकट रद्द करने के नियम में भी बदलाव किया है। स्पेशल ट्रेनों के पहले के नियम के मुताबिक यात्रा के 24 घंटे पहले टिकट रद्द पर 50 पैसे वापस मिलते थे, जबकि यात्रा के लिए 24 घंटे से कम समय रहने पर कोई पैसे नहीं मिलते थे। इसमें बदलाव किया गया है, जिसके तहत अब टिकट रद्द करने पर वहीं शुल्क लगेगा, जो आमतौर पर लगते थे।

Web Title: Railways to allow limited waiting lists to tackle passenger rush in Special train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे