Tatkal Ticket: तत्काल टिकट की बुकिंग कल से होगी शुरू, एडवांस रिजर्वेशन अवधि अब 120 दिन

By निखिल वर्मा | Published: June 29, 2020 07:37 AM2020-06-29T07:37:10+5:302020-06-29T07:37:10+5:30

भारतीय रेलवे की तत्काल बुकिंग की सुविधा सिर्फ अभी चल रही 200 स्पेशल ट्रेनों और स्पेशल राजधानी ट्रेनों के लिए ही होगी.

Railways start tatkal ticket bookings for 230 trains Check details | Tatkal Ticket: तत्काल टिकट की बुकिंग कल से होगी शुरू, एडवांस रिजर्वेशन अवधि अब 120 दिन

भारतीय रेल की नियमित सेवाएं 12 अगस्त तक बंद रहेंगी.

Highlightsतत्काल बुकिंग की सुविधा रेलवे आरक्षण केंद्र पर भी उपलब्ध होगी.आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप्प पर तत्काल टिकट बुक हो सकेंगी।एडवांस रिजर्वेशन का दायरा 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया गया है.

लॉकडाउन के चलते तीन माह से अधिक समय से बंद पड़ी रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा कल (30 जून) से बहाल हो जाएगी। यह बुकिंग केवल 1 जून से चलाई जा रही 200 स्पेशल ट्रेनों के अलावा 12 मई से चल रही स्पेशल राजधानी ट्रेनों के लिए ही होगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कल से 30 जून और इसके आगे की तारीखों की ट्रेनों के लिए यह सेवा आरंभ होने जा रही है।

रेलवे आरक्षण केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर्स और टिकटिंग एजेंट्स के जरिये सुबह 10 बजे से एसी क्लास और सुबह 11 बजे से स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुक कराई जा सकेगी। इसके अलावा आईआरसीटीसी वेबसाइट या मोबाइल एप्प पर तत्काल टिकट बुक हो सकेंगी। रेलवे ने सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन अवधि को 30 दिन से बढ़ाकर 120 दिन कर दिया है। इन ट्रेनों में पार्सल और लगेज की बुकिंग भी संभव है।

12 अगस्त तक सभी सामान्य रेल सेवाएं बंद

रेलवे बोर्ड ने कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी। 

अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गयी विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी। रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी। सारी राशि लौटा दी जाएगी ।’’ इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था। 

Web Title: Railways start tatkal ticket bookings for 230 trains Check details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे