रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, क्या अप्रैल से पहले की तरह चलने लगेगी सभी ट्रेनें, जानिए इसका सही जवाब

By अमित कुमार | Updated: February 13, 2021 19:53 IST2021-02-13T19:53:42+5:302021-02-13T19:53:42+5:30

रेल यात्रियों को अब ट्रेनों की सेवा कम होने से परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में इस तरह की खबरें आ रही थी कि अप्रैल से रेलवे पहले की तरह सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर देगा।

Railways refutes reports about full resumption of passenger train services from April | रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, क्या अप्रैल से पहले की तरह चलने लगेगी सभी ट्रेनें, जानिए इसका सही जवाब

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइंडियन रेलवे ने एक बयान जारी किया है जिसमें उसने कई बातों का जिक्र किया है।जनवरी के महीने में 250 ट्रेनों की सेवा बहाल की गई है। 1 फरवरी से मुंबई लोकल को सभी के लिए शुरू कर दिया गया है।

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि अप्रैल महीने से रेल गाड़ियां समान्य तरीके से चलने लगेंगी। इस पर अब इंडियन रेलवे की ओर से बयान जारी किया गया है। रेलवे ने उस मीडिया रिपोर्ट का खंडन किया है जिसमें इस तरह के दावे किए जा रहे थे। रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान में साफ कहा गया है कि अभी ट्रेनों को समान्य तरीके से चलाने को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं लिया गया है। 

ट्रेनों के सामान्य संचालन को लेकर इंडियन रेलवे की तरफ से कहा गया कि लगातार ट्रेन सर्विस में इजाफा किया जा रहा है। उन्होंने जनता को आश्वासन दिया है कि इसे लेकर जल्द ही सही जानकारी लोगों तक पहुंचाई जाएगी। आने वाले दिनों में ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। होली के त्यौहार को देखते हुए रेलवे ने कुछ और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की बात कही है। 

1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था।  लॉकडाउन के बाद 25 मार्च से 31 अप्रैल 2020 तक पूरी तरह ट्रेनों का संचालन ठप रहा था। ऐसा पहली बार हुआ जब देश में लगातार दो महीने तक रेलवे की सेवा बाधित रही थी। दिसंबर के अंत में रिपोर्ट आई थी कि अभी देश में कुल 1089 स्पेशल ट्रेनें सर्विस में है। इसके बाद से ही स्पेशल ट्रेने ही चलाई जा रही है। 

Web Title: Railways refutes reports about full resumption of passenger train services from April

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे