गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे को महाराष्ट्र सरकार की मंजूरी का इंतजार, 22 अगस्त को है गणेश चतुर्थी

By भाषा | Published: August 13, 2020 10:54 PM2020-08-13T22:54:26+5:302020-08-13T22:54:26+5:30

हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार की रात आठ अगस्त को टेलीफोन पर सूचित किया कि इसे स्थगित रखा जाए क्योंकि महाराष्ट्र सरकार इस पर पुनर्विचार कर रही है।

Railways Ready To Run Ganpati Special Trains, Awaiting Maha Govt's Approval | गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए रेलवे को महाराष्ट्र सरकार की मंजूरी का इंतजार, 22 अगस्त को है गणेश चतुर्थी

मध्य रेलवे ने कहा कि गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य रेलवे ने कहा कि गणेश चतुर्थी उत्सव के मद्देनजर विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करने के लिए तैयार हैं।रेलवे ने कहा कि राज्य सरकार से अब तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है।

मुंबई। मध्य रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि गणेश चतुर्थी उत्सव के मद्देनजर महाराष्ट्र के तटीय जिलों के लिए विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करने के लिए तैयार है लेकिन राज्य सरकार से अब तक इसकी मंजूरी नहीं मिली है। मध्य रेलवे ने बयान जारी कर दावा किया कि वह कोंकण के लिए सामाजिक दूरी सहित तमाम उपायों के साथ रेलगाड़ियों का परिचालन करने को तैयार है लेकिन राज्य सरकार ने इसे स्थगित रखने को कहा है।

बयान में कहा गया, ‘‘ मध्य रेलवे यात्रियों को सूचित करना चाहता है कि वह विशेष रेलगाडियों का परिचालन करने को तैयार है लेकिन राज्य सरकार की ओर से इसकी अब तक अनुमति नहीं दी गई है।’’ मध्य रेलवे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन एवं तरीख को लेकर 23 जुलाई को राज्य सरकार से अपनी राय देने को कहा गया था।

रेलवे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के आपदा प्रबंधन शाखा के निदेशक ने सात अगस्त को सूचित किया कि गणपति विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा सकता है। मध्य रेलवे ने कहा कि इसके तत्काल बाद रेलगाड़ियों की समय सारिणी रेलवे बोर्ड को भेजी गई जिसे गृह मंत्रालय के मानक परिचालन प्रक्रिया और राज्य सरकार के अंतर जिला यात्रा नियम के तहत इसे तुंरत मंजूर कर लिया गया।

मध्य रेलवे ने कहा, ‘‘हालांकि, महाराष्ट्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार की रात आठ अगस्त को टेलीफोन पर सूचित किया कि इसे स्थगित रखा जाए क्योंकि महाराष्ट्र सरकार इस पर पुनर्विचार कर रही है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘ तब से रेलवे प्रशासन, रेलवे बोर्ड और जोनल स्तर पर लगातार महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों के संपर्क में है और परिचालन को मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि इस बार 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी है जिसे महाराष्ट्र में बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है।

Web Title: Railways Ready To Run Ganpati Special Trains, Awaiting Maha Govt's Approval

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे