दूसरी तिमाही में रेलवे की यात्रियों से आय में 113 प्रतिशत का इजाफा :आरटीआई

By भाषा | Published: October 11, 2021 07:36 PM2021-10-11T19:36:41+5:302021-10-11T19:36:41+5:30

Railways' passenger earnings up by 113% in Q2: RTI | दूसरी तिमाही में रेलवे की यात्रियों से आय में 113 प्रतिशत का इजाफा :आरटीआई

दूसरी तिमाही में रेलवे की यात्रियों से आय में 113 प्रतिशत का इजाफा :आरटीआई

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर कोरोना वायरस के कारण लगी पाबंदियों में ढील और त्योहारी मौसम शुरू होने के साथ 2021-22 की दूसरी तिमाही के दौरान रेलवे ने यात्री अनुभाग से आय में पहली तिमाही की तुलना में 113 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। एक आरटीआई प्रश्न के जवाब में यह जानकारी सामने आई।

पिछले साल अधिकतर समय रेलवे की नियमित सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित होने के दौरान यात्री किराये से रेलवे की कमाई बहुत कम रही। अब तक रेलवे ने 96 प्रतिशत ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया है जो कोविड से पहले तक संचालित थीं।

इस समय रेलवे विशेष ट्रेनें चला रही है और नियमित सेवाएं अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुई हैं।

मध्य प्रदेश के रहने वाले चंद्रशेखर गौर द्वारा सूचना के अधिकार कानून के तहत पूछे गये प्रश्न के जवाब में रेलवे ने कहा कि पहली तिमाही में यात्री किराये से रेलवे ने 4921.11 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, वहीं दूसरी तिमाही में आय 10,513.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में ढील के बाद से रेलवे केवल विशेष ट्रेनें चला रहा है। पहले लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई गईं और अब कम दूरी की यात्री ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways' passenger earnings up by 113% in Q2: RTI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे