रेलवे ने अब तक 15 राज्यों को उपलब्ध कराई 21,392 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन

By भाषा | Published: May 30, 2021 08:09 PM2021-05-30T20:09:01+5:302021-05-30T20:09:01+5:30

Railways has so far provided 21,392 tonnes of liquid medical oxygen to 15 states | रेलवे ने अब तक 15 राज्यों को उपलब्ध कराई 21,392 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन

रेलवे ने अब तक 15 राज्यों को उपलब्ध कराई 21,392 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन

नयी दिल्ली, 30 मई देश में कोविड-19 महामारी की भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई में रेलवे भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, जिसके तहत उसने अब तक 15 राज्यों को 1,274 से अधिक टैंकरों के जरिए 21,392 टन से अधिक तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन उपलब्ध कराई है।

रेलवे ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।

रेलवे ने बताया कि अब तक 313 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए विभिन्न राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाई गयी है , जबकि 23 टैंकरों में 406 टन से अधिक तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन के साथ पांच ट्रेनें इस समय अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर जा रही हैं।

उसने बताया कि हरियाणा और कर्नाटक को दो-दो हजार टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गयी है जबकि तमिलनाडु और तेलंगाना को 1800-1800 टन से अधिक जीवन रक्षक गैस दी गयी है।

ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल को शुरू किया गया था, जिसमें महाराष्ट्र को 126 टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गयी थी। इसके बाद उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम को मिलाकर कुल 15 राज्यों को इस सुविधा का लाभ मिला।

रेलवे की ओर से अब तक महाराष्ट्र में 614 टन, उत्तर प्रदेश में लगभग 3,797 टन, मध्य प्रदेश में 656 टन, दिल्ली में 5,476 टन, हरियाणा में 2,023 टन, राजस्थान में 98 टन, कर्नाटक में 2,115 टन, उत्तराखंड में 320 टन, तमिलनाडु में 1,808 टन, आंध्र प्रदेश में 1,738 टन, पंजाब में 225 टन, केरल में 380 टन, तेलंगाना में 1,858 टन, झारखंड में 38 टन और असम में 240 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Railways has so far provided 21,392 tonnes of liquid medical oxygen to 15 states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे